मंगलवार, दिसम्बर 9, 2025
होमएस्ट्रोलॉजीRashifal 10 December 2025: बुधवार को मेष राशि लगाए ये पौधा तो...

Rashifal 10 December 2025: बुधवार को मेष राशि लगाए ये पौधा तो कुंभ जातक के लिए ये है उपाय, जानें कैसे बदल सकते हैं बदकिस्मती

Date:

Related stories

Rashifal 10 December 2025: राशिफल 10 दिसंबर 2025 में आपके लिए क्या है खास। क्या आपको आज के दिन स्वास्थ्य के संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा या प्यार में धोखा मिल सकता है। आखिर किन मामलों में आपको आज सावधानी बरतने की जरूरत है। राशिफल 10 दिसंबर 2025 में आइए जानते हैं क्या है आपके लिए भविष्यफल और किस तरह से आप अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं। अगर राशिफल की बात करें तो कई ऐसे उपाय होते हैं जिससे आप अपने दिन को अपने हित में बना सकते हैं। ऐसे में मेष, वृष, कुंभ से लेकर मीन तक 12 राशियों का भाग्यफल आइए जानते हैं।

Rashifal 10 December 2025 में किस पौधे को लगाए आप

राशिफल 10 दिसंबर 2025 की बात करें तो मेष राशि के जातक को धन लाभ और भाग्य का बेहतर साथ मिल जाता है। नौकरी में किसी से भी पैसे उधार लेने से बचें। आज प्यार की कमी महसूस नहीं होगी और काफी हद तक संभव है कि आप जिसे चाहते हैं वह आपके साथ हो। पीपल या बरगद का वृक्ष लगाने से लाभ होगा।

वृष राशिफल 10 दिसंबर 2025 में ये ना करें

वृष राशि के जातक अपने बातचीत करने के तरीके पर सावधानी बरतें क्योंकि इससे आपको फायदा होगा। गरीबों को भोजन कराने से दिन बेहतर हो सकता है। स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें और पार्टनर के साथ बेवजह क्लेश करने से बचें। बहस आपके बीच दूरियां बढ़ा सकती है।

मिथुन राशि को हो सकता है मानसिक तनाव

मिथुन राशि के जातक को आज स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है तो इसके अलावा प्यार को लेकर बिना सोचे समझे किसी के पीछे ना पड़े। लाफिंग बुद्धा की तस्वीर अपने साथ रखें इससे आपको फायदे होंगे। मानसिक तनाव की वजह से आप परेशान हो सकते हैं तो ऐसे में मेडिटेशन करना आपके लिए लाभप्रद होगा।

कर्क राशि के लिए राशिफल 10 दिसंबर 2025 में क्या है किस्मत में

कर्क राशि श्री यंत्र की पूजा करें और संतान के साथ आपका संबंध मजबूत होगा। पढ़ाई और करियर को लेकर परेशान ना हो क्योंकि मेहनत से आप सफलता हासिल कर सकते हैं। धन लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं तो इसके अलावा सेहत को बचाने के बारे में आप सोचें। बुधवार राशिफल 10 दिसंबर 2025 में आपके लिए मिला-जुला दिन रहने वाला है।

सिंह राशि को हो सकती है ये परेशानियां

सिंह राशिफल 10 दिसंबर 2025 की बाद करें तो आज के दिन विंड चाइम्स घर लाने से आपको फायदा मिलेगा। माता-पिता के साथ समय बिताए और बड़ों से बेवजह वाद-विवाह करने से बच कर रहे। सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है क्योंकि खुजली और कई और बीमारियों के घेरे में आप आ सकते हैं। बिजनेस के मामले में आज आपको लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

कन्या राशि के लिए राशिफल 10 दिसंबर 2025 में क्या है शुभ

कन्या राशि के जातक आज गाय की सेवा करने से आपको लाभ मिलने के संकेत है तो नौकरी में भी आज का दिन आपके हित में रहने वाला है। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की पूरी जरूरत है और इसके साथ ही बिजनेस में बदलाव होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। भाई बहन का साथ मिलेगा और आज के दिन उनका रिश्ता आपके साथ मजबूत होगा।

शेयर मार्केट में पैसे लगाना क्या तुला राशि के लिए है कारगर

तुला राशि के जातक मंदिर में कमलगट्टे का माला चढ़ाने से आपको फायदा होगा। शेयर मार्केट में आपको फायदे मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो बिजनेस में भी आपको आज मनचाहा चीज मिलाने वाली है। दोस्ती प्यार में तब्दील होने वाली है तो ऐसे में प्यार के मामले में आज का दिन बेहतर है।

वृश्चिक राशि के लिए राशिफल 10 दिसंबर 2025 में क्या है खास

वृश्चिक राशि के जातक तुलसी में दिया जलाने से आपको फायदा मिलेगा। नए मकान और वाहन खरीदने के भी योग दिखाई दे रहे हैं। नौकरी के वजह से आपको घर से दूर जाना पड़ सकता है तो पैसे आने के साथ-साथ जाने के भी योग दिख रहे है। ऐसे में फिजूल खर्ची का भी ध्यान रखना जरूरी है। शॉपिंग पर आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं।

राशिफल 10 दिसंबर 2025 मृत कहां रहे धनु राशि सावधान

धनु राशि की किस्मत बदल सकती है। आज आप नमक डालकर घर में पोछा लगाए। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप आज परेशान हो सकते हैं। राशिफल 10 दिसंबर 2025 की बात करें तो मांगलिक कार्यक्रम घर में हो सकते हैं तो इसी तरह नौकरी के वजह से आप तनाव में भी रह सकते हैं। आज के दिन आर्थिक मामले में दिन हित में रहने वाला है।

बातचीत को लेकर मकर राशि ना करें ये गलती

मकर राशि के जातक आज चांदी का पिरामिड घर में रखने से आपको फायदा होगा तो इसके अलावा लव लाइफ काफी मजबूत होने वाला है। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है तो बच्चों के लिए आप शॉपिंग करेंगे। परिवार के साथ मिला जुला समय रहने वाला है लेकिन अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें।

राशिफल 10 दिसंबर 2025 में कहां कुंभ राशि को है मुश्किलें

राशिफल 10 दिसंबर 2025 की बात करें तो कुंभ राशि के जातक घर में अनार का पेड़ लगाने से आपको फायदा मिलेगा। लव लाइफ में कुछ भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपका प्यार पूरा होने वाला है। परिवार और बच्चों के साथ आप समय बिताएंगे तो स्वास्थ्य से लेकर बिजनेस तक में आप को आज लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

मीन राशि जानें आज का राशिफल क्यों है खास

मीन राशि के लिए राशिफल 10 दिसंबर 2025 की बात करें तो केले के पौधे में पानी डालने से आपको फायदे होंगे। अगर आप विवाहित नहीं है तो आज रिश्ते आ सकते हैं। ऑफिस की राजनीति में पड़कर बेवजह खुद को संकट न करें। इससे आपको नुकसान हो सकता है। प्रेम संबंध मजबूत होने वाला है और सेहत का भी ध्यान रखना जरूरी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories