रविवार, जनवरी 11, 2026
होमएस्ट्रोलॉजीRashifal 11 January 2026: रविवार को पार्टनर की वजह से मुसीबत में...

Rashifal 11 January 2026: रविवार को पार्टनर की वजह से मुसीबत में पड़ सकते ये जातक, जानिए प्यार से लेकर जॉब तक में सितारों का योग

Date:

Related stories

Rashifal 11 January 2026: राशिफल 11 जनवरी 2026 रविवार का दिन आखिर आपके लिए कैसा होने वाला है। आइए जानते हैं कहां आपको सफलता मिलेगी तो कहां किस्मत से धोखा मिल सकते हैं। आइए जानते हैं प्यार से लेकर जॉब और करियर तक के लिहाज से आपका आज का दिन कैसा होने वाला है और कहां आपको नुकसान मिल सकता है। कहां आपको संभल कर रहने की जरूरत है। कैसा होने वाला है राशिफल 11 जनवरी 2026 आपकी किस्मत का योग। यहां जान लेना जरूरी है।

Rashifal 11 January 2026 में कहां सावधान रहे मेष राशि

राशिफल 11 जनवरी 2026 की बात करें तो मेष राशि के जातक बिजनेस को लेकर आपको नुकसान के योग नजर आ रहे हैं लेकिन स्ट्रेस लेने से जहां तक हो सके बचें। प्यार को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि आपके बहके मन की वजह से आपका रिश्ता भी बिगड़ सकता है। उधार लेने से बचें। मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकते हैं।

वृषभ राशि को क्या होगा आर्थिक फायदा

वृषभ राशि के जातक की बात करें तो शिक्षा के मामले में स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। आर्थिक लाभ के योग नजर आ रहे हैं तो इसके अलावा आप अपने पैतृक जमीन को बेचने की प्लानिंग कर सकते हैं। इसकी वजह से घर का माहौल बिगड़ा हुआ रहेगा।

मिथुन राशि के लिए मेहनत से ही बन सकती है बात

मिथुन राशि के जातक की बात करें तो आपका आज का दिन बेहतर रहने वाला है। बड़े बुजुर्ग से राय लेकर ही किसी भी काम को शुरुआत करें। किसी अपने से बेहतर समाचार मिलने की उम्मीद की जा सकती है। आज मेहनत करने पर आप ध्यान दे सकते हैं।

कहां है कर्क राशि के लिए अलर्ट

कर्क राशि के जातक की बात करें तो पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। अस्पताल के चक्कर लगा सकते हैं तो इसके अलावा कुछ ऐसा होगा जिसकी शायद आपने उम्मीद नहीं की होगी। आप अपने परिवार के साथ हो हॉलीडे के लिए भी प्लानिंग कर सकते हैं।

कहां खुद को समेट कर रखें सिंह राशि

रविवार का दिन सिंह राशि के लिए राशिफल 11 जनवरी 2026 के बाद करें तो इन जातकों ऑफिस में जहां तक हो सके पॉलिटिक्स से दूर रहे। खांसी की वजह से आपको परेशान होना पड़ सकता है। आय में वृद्धि होगी लेकिन बेवजह खर्च करने से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

राशिफल 11 जनवरी 2026 में कहां है लाभ कन्या राशि के लिए

रविवार के राशिफल की बात करें तो कन्या राशि के जातकों को बिजनेस में लाभ मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। डेट पर जाने का मौका मिल सकता है। जमीन खरीदने के योग नजर आ रहे हैं। कानूनी पचरा से मुक्ति मिलने की संभावना रविवार को नजर आ रहा है।

राशिफल 11 जनवरी 2026 में जानें तुला राशि की किस्मत

राशिफल 11 जनवरी 2026 की बात करें तो तुला राशि के जातक आत्मविश्वास की आज कोई कमी नहीं रहने वाली है। आप अपने आदर्श पर समाज में सम्मान पाएंगे जिसके आप हकदार है। वहीं प्यार में आपको धोखा मिलने की संभावना है। अचानक जॉब के मामले में कोई भी फैसला लेने से जहां तक हो सके बचें।

क्या करें वृश्चिक राशि के जातक

वृश्चिक राशि के जातक के बात करें तो लव लाइफ में प्यार का इजहार आप अपनी फैमिली के साथ कर सकते हैं। पुरानी बीमारियां आपको परेशान कर सकती है। किसी को भी अपनी सलाह देने से पीछे ना रहे क्योंकि यह आपको एक पहचान दिला सकता है।

कहां है धनु राशि को नुकसान के योग

धनु राशि के जातक की बात करें तो घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। इसके अलावा किसी भी मुद्दे पर अपने बड़े बुजुर्ग से सलाह लेने में पीछे नहीं रहे। प्यार और स्वास्थ्य के मामले में दिन फायदेमंद नहीं है। बिना सोचे समझे किसी भी काम को करने से आपको नुकसान हो सकता है।

मकर राशि को कहां सचेत रहने की है सलाह

मकर राशि के जातक की बात करें तो काम के सिलसिले में आपको दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। बेवजह खर्च होने की संभावना है। ऐसे में इस पर कंट्रोल करने की सलाह दी जाती है। काम में बाधा आएगी लेकिन बिना सोचे समझे कोई भी फैसला ना लें। आध्यात्म की तरफ रुझान बढ़ सकता है।

राशिफल 11 जनवरी 2026 में कुंभ राशि कहां बचें

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो पॉलिटिक्स से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। वह काम ना करे जो आपके भविष्य के लिए बेहतर नहीं है। सभी की बात को सुने और गौर करने के बाद ही कोई फैसला ले। आर्थिक स्थित की वजह से आपको परेशानी देखनी पड़ सकती है।

मीन राशि क्या करें आप

जॉब के मामले में मीन राशि के जातक के लिए आज काफी खुशनुमा दिन हो सकता है। मन प्रसन्न रहेगा और पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा। दिन उथल-पुथल से भरपूर होगा लेकिन आप जो भी करेंगे उसका परिणाम बेहतर होने वाला है। आपकी जिंदगी में चीजें उम्मीद से पड़े होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories