Tuesday, January 14, 2025
Homeऑटो2025 Ather 450 Electric Scooter ने 161KM की रेंज के साथ ली...

2025 Ather 450 Electric Scooter ने 161KM की रेंज के साथ ली ग्रैंड एंट्री, जानें क्यों लेटेस्ट खूबियां लड़कियों को बना सकती हैं दीवाना?

Date:

Related stories

2025 Ather 450: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेक्टर में एथर एनर्जी ने बहुत बड़ा धमाका कर दिया है। 2025 एथर 450 सीरीज को एक नहीं, बल्कि कई सारी दमदार खूबियों के साथ बाजार में उतार दिया गया है। कंपनी ने सीरीज के तहत 2025 Ather 450X Electric Scooter को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। 2025 एथर 450एक्स में रेंज से लेकर खूबियां तक सबकुछ बेहतर की गई हैं। आइए जानते हैं क्या इसकी लेटेस्ट खासियतें लड़कियों को अपना दीवाना बना सकती हैं।

161KM की रेंज 2025 Ather 450 Electric Scooter को कर सकती है यूनिक

फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी एथर एनर्जी ने 2025 एथर 450 में 161KM की रेंज दी गई है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि यह इसकी IDC रेंज है। 2025 Ather 450X में 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। Ather Energy ने वेबसाइट पर दावा किया है कि यह मॉडल 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है। 2025 एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी मोड ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर दिया गया है। इसमें 3 मोड्स रेन रोड्स और रैली के विकल्प मौजूद हैं। इस वजह से 2025 Ather 450 Electric Scooter में शानदार क्षमता मिलेगी।

लड़कियों को दीवाना बना सकती हैं 2025 Ather 450X की ये खूबियां

इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर एथर एनर्जी ने 2025 एथर 450एक्स मॉडल में 2 कलर विकल्प दिए गए हैं। Ather Energy ने साइट पर बताया है कि 2025 Ather 450 को Stealth Blue और Hyper Sand रंगों के ऑप्शन दिए गए हैं। 2025 एथर 450 Electric Scooter में मैजिक ट्विस्ट नाम का नया फीचर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका सिंगल थ्रोटल सबकुछ कर सकता है। स्कूटर चलाते वक्त स्पीड बढ़ाने और कम करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी होगी। साथ ही ब्रेकिंग अनुभव भी पहले से बेहतर मिलेगा।

स्पेक्स2025 एथर 450
बैटरी2.9kwh-3,7kwh
रेंज161KM
टॉप स्पीड90KM
रफ्तार 0 से 40KM3.3 सेकेंड

2025 एथर 450 Electric Scooter की कीमत

एथर एनर्जी कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kwh बैटरी पैक की कीमत 1.47 लाख रुपये एक्सशोरूम है। वहीं, 3,7kwh बैटरी पैक का दाम 1.57 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा गया है। 2025 एथर 450एक्स की 100 फीसदी चार्जिंग 4 घंटे 18 मिनट में हो जाएगी। 2025 Ather 450X में 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन में कई सुविधाएं दी गई हैं। इसमें लाइव लोकेशन शेयर, वॉट्सऐप ऑन डैश, कॉल और मैसेज फीचर और पिंग माई स्कूटर जैसे फीचर्स का भी फायदा मिलेगा। Ather Energy ने इस Electric Scooter में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories