2025 BYD Atto 3: बीवाएडी ने बीते काफी कम समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लाइनअप में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। बीवाएडी कंपनी ने बीते साल एट्टो 3 के साथ काफी तहलका मचाया था। ऐसे में 2025 बीवाएडी एट्टो 3 को नए अंदाज के साथ मार्केट में उतार दिया है। अगर आप अल्ट्रा प्रीमियम Electric Car लेने वाले हैं, तो 2025 बीवाएडी एट्टो 3 आपको काफी प्रभावित कर सकती है।
बीवाएडी की इस इलेक्ट्रिक कार को लग्जरी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। बीवाएडी की यह इलेक्ट्रिक कार 3 वेरिएंट डॉयनैमिक, प्रीमियम और सुपीरियर के साथ आती है। 2025 BYD Atto 3 Price 24.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। 2025 बीवाएडी एट्टो 3 की कीमत 29.85 लाख रुपये एक्सशोरूम और 33.99 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जाती है।
2025 BYD Atto 3 की बैटरी 15 साल तक चलेगी
चाइनीज कार मेकर ने 2025 बीवाएडी एट्टो 3 Electric Car को कई धाकड़ खूबियों के साथ अपडेट किया है। बीवाएडी ने बताया है कि इसमें वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ कई अन्य इंटीरियर चेंज किए हैं। मगर इसे सबसे यूनिक बनाता है कि इसकी LFP बैटरी यानी लीथियम आयरन फासफोरस पैक को शामिल किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी लाइफ 15 साल तक बिना किसी परेशानी के चलेगी।
कार मेकर के इस दावे ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में ने तहलका मचा दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसमें क्रिस्टल एलईडी हैडलैंप सेटअप, एलईडी टैललेंप, एलईडी डीआरएलएस के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। 2025 BYD Atto 3 Price प्रीमियम लग्जरी कैटेगरी में ग्राहकों को लुभा सकती है। 2025 बीवाएडी एट्टो 3 की कीमत अल्ट्रा लग्जरी कारों का शौक रखने वालों की पहली पसंद बन सकता है।
स्पेक्स | 2025 बीवाएडी एट्टो 3 |
बैटरी | 49.92kWh और 60.48kWh |
रेंज | 521KM (ARAL) |
पावर | 201bhp |
टॉर्क | 310nm |
इलेक्ट्रिक पावर | 150kw |
2025 बीवाएडी एट्टो 3 को इतने टोकन अमाउंट पर करें बुक
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में 2025 BYD Atto 3 Electric Car को चुनिंदा ग्राहकों के लिए खास ऑफर के साथ उतारा गया है। कार मेकर ने बताया है कि इसे बुक करने वाले शुरुआती 3000 कस्टमर्स सिर्फ 30000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री बुक किया जा सकता है। वहीं, अगर आप इलेक्ट्रिक कार की रेंज को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो आपको बता दें कि इसमें 521KM की ARAL तूफानी रेंज मिलती है।
कार मेकर ने इसमें डबल बैटरी पैक को जोड़ा है, जिसमें 49.92kWh और 60.48kWh बैटरी का विकल्प मिलता है। यह 150kw की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100KM की स्पीड सिर्फ 7.3 सेकेंड में हासिल कर सकती है। ऐसे में 2025 बीवाएडी एट्टो 3 मार्केट में लग्जरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में धूम मचा सकती है।