सोमवार, दिसम्बर 15, 2025
होमऑटो2025 TVS iQube Electric Scooter: स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन से कलाई पर ही मिलेंगी...

2025 TVS iQube Electric Scooter: स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन से कलाई पर ही मिलेंगी कई खास खूबियां, लुभाएगी 200KM से ज्यादा की रेंज और फास्ट चार्जिंग; नए साल से पहले खरीदना रहेगा सही?

Date:

Related stories

2025 TVS iQube Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बाजार काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बजाज ऑटो कंपनी का चेतक, एथर एनर्जी का धांसू रिज्टा समेत कई अन्य विकल्प मौजूद हैं। मगर मार्केट में अलग पहचान बनाने वाला टीवीएस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। अगर आप साल के आखिर में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की सोच रहे हैं, तो 2025 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विचार कर सकते हैं। टीवीएस कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने यूनिक स्टाइल के साथ अपनी धांसू रेंज और खूबियों के लिए भी काफी लोकप्रिय है।

2025 TVS iQube Electric Scooter का कितना दाम?

दो पहिया वाहन कंपनी ने बताया है कि 2025 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 161984 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। यह दाम आईक्यूब एसटी 5.3kWh बैटरी वेरिएंट का निर्धारित किया गया है।

Photo Credit: TVS Motor

2025 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है आकर्षक डिजाइन और फीचर्स

अगर 2025 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो इसमें फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिलता है। इसमें ड्यूल टोन पैनल, एलईडी हेडलैंप्स, टेल इंडीकेटर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसमें नए बेज कलर के इनर पैनल, ड्यूल टोन सीट, और पिलियन बैकरेस्ट जैसी सुविधाएं राइड को आरामदायक बनाने का काम करती हैं। कंपनी ने इसमें बड़ी टीएफटी स्क्रीन, नेविगेशन, मोबाइल ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न गाइडेंस, क्रैश और टो अलर्ट, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी रीडआउट, जियो-फेंसिंग, ओटीए अपडेट और रिवर्स असिस्ट इंडिकेटर को शामिल किया है।इसके अलावा, स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन की सुविधा दी गई है, जिसमें टीपीएमएस, चार्जिंग स्टेटस, व्हीकल ओवरस्पीड अलर्ट और राइड्स की जानकारी मिलती है।

स्पेक्स2025 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी5.3kWh
रेंज212KM
पावर5.9bhp
टॉर्क140Nm
टॉप स्पीड82kmph

पावरफुल है इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और सेफ्टी

2025 टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के एसटी वेरिएंट में 5.3kWh बैटरी को जोड़ा है। यह सिंगल चार्ज पर 212KM की आईडीसी यानी इंडियन कंडीशन रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि इसे 4 घंटे 18 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया है। साथ ही फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। आगे वाले पहिए पर टेलिस्कोपिक फ्रंट और पीछे वाले पहिए पर हाइड्रोलिक ट्विन-ट्यूब रियर सस्पेंशन जोड़ा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories