सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटो2026 Hero Glamour 125: फ्लैगशिप फीचर क्रूज कंट्रोल मचाएगा धमाल, अपडेटिड स्विचगियर...

2026 Hero Glamour 125: फ्लैगशिप फीचर क्रूज कंट्रोल मचाएगा धमाल, अपडेटिड स्विचगियर से आसान होगी राइडिंग; जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

2026 Hero Glamour 125: टू व्हीलर वाहन सेक्टर में हीरो मोटोकॉर्प का दमदार वर्चस्व देखने को मिलता है। हीरो के पास एक से बढ़कर एक धांसू बाइक मौजूद है। ऐसे में अब दो पहिया वाहन कंपनी हीरो अपने बाइक पोर्टफोलियो में इजाफा करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बाइक निर्माता अपनी अपकमिंग कम्यूटर मोटरसाइकिल 2026 हीरो ग्लैमर 125 पर तेजी से काम कर रही है। हीरो की इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी 2026 हीरो ग्लैमर 125 बाइक आते ही धमाल मचा सकती है।

2026 Hero Glamour 125 Launch Date

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2026 हीरो ग्लैमर 125 की लॉन्च डेट इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास होने की आशंका है। कई अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है हीरो अक्तूबर तक इसे बाजार में उतार सकती है।

2026 Hero Glamour 125 Price in India

सोशल मीडिया पर घूम रहीं कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 2026 हीरो ग्लैमर 125 की इंडिया में कीमत 1 लाख रुपये से कम रह सकती है। अपकमिंग 2026 हीरो ग्लैमर 125 मोटरसाइकिल का एक्सशोरूम प्राइस 80000 रुपये के आसपास रह सकता है। यह बाइक कम्यूटर सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल बाइक साबित हो सकती है।

2026 हीरो ग्लैमर 125 बाइक में मिल सकता है कार वाला धांसू फीचर

इंटरनेट पर चल रहीं कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग 2026 Hero Glamour 125 बाइक में कार वाला फ्लैगशिप फीचर क्रूज कंट्रोल दिया जा सकता है। यह फीचर बाइक राइडिंग को काफी आसान और अधिक सुरक्षित बना सकता है। इसके साथ अपडेटिड स्विचगियर भी राइडिंग सुगम करने में भूमिका निभा सकता है। बाइक में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता है। साथ ही USB चार्जिंग स्लॉट भी आने की संभावना है।

स्पेक्स2026 हीरो ग्लैमर 125 की लीक डिटेल्स
इंजन124.3cc
पावर10.7bhp
टॉर्क10.6nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

2026 हीरो ग्लैमर 125 में धूम मचाएगा धांसू स्टाइल और इंजन

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग 2026 Hero Glamour 125 बाइक में काफी अपीलिंग लुक देखने को मिल सकता है। इस बाइक में LED हेडलैंप, LED टर्न इंडीकेटर और 18 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े जा सकते हैं। इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन आने की उम्मीद है। वहीं, इस बाइक में 124.3cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह 10.7bhp की ताकत और 10.6nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट क्लच की सुविधा शामिल की जा सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories