Wednesday, May 21, 2025
Homeऑटो2026 Toyota Rav4: बोल्ड लुक, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ धांसू सेफ्टी...

2026 Toyota Rav4: बोल्ड लुक, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ धांसू सेफ्टी फीचर्स; हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगा जानदार परफॉर्मेंस!

Date:

Related stories

2026 Toyota Rav4: कार बाजार में अब हाइब्रिड कारों का जलवा बढ़ रहा है। जी हां, जापानी कार कंपनी टोयोटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय टोयोटा राव4 का नया अवतार पेश कर दिया है। 2026 टोयोटा राव4 को 6 जेनरेशन के साथ उतारा गया है। 2026 टोयोटा राव4 एसयूवी का डिजाइन काफी शार्प और बोल्ड रखा गया है। यही वजह है कि इसका लुक काफी आकर्षक लगता है। कार मेकर ने इस एसयूवी को हैमरहेड कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है। कार में सी शेप LED हैडलाइट्स, मस्कुलर हुड के साथ ब्लैक लाइटबार और LED टेललैंप मिलता है।

2026 Toyota Rav4 में तहलका मचाएंगे धांसू फीचर्स

फेमस कार मेकर टोयोटा ने अपनी नई एसयूवी 2026 टोयोटा राव4 में कई सारे धाकड़ फीचर्स को जोड़ा है। कंपनी ने इस कार में कंट्रोल नॉब्स की जगह ऑनस्क्रीन कंट्रोल दिया है। इस गाड़ी में बड़े बदलावों के तौर पर 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टोयोटा के नए एरेन सॉफ्टवेयर से चलने वाली 10.5 इंच या फिर 12.9 इंच के टचस्क्रीन देखने को मिलती है। कार मेकर ने इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इस कार में प्री-कोलिजन सिस्टम, फ्रंट क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और सेकेंडरी कोलिजन ब्रेक शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने ‘टी’ मैट को पहले से बेहतर तरीके से उतारा गया है। इसमें अब ड्राइविंग असिस्टेंस के साथ सेफ्टी खूबियों को भी अपग्रेड किया गया है।

Photo Credit: Toyota

2026 टोयोटा राव4 देता है धाकड़ परफॉर्मेंस

कार मेकर ने 2026 Toyota Rav4 एसयूवी में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह फॉर व्हील ड्राइव में 226bhp की ताकत और 180nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, ऑल व्हील ड्राइव में 236bhp की ताकत और 180nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 22.7kWh की बैटरी दी गई है। यह 80KM की ड्राइविंग रेंज देती है। साथ ही DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा आती है, ताकि बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सके।

स्पेक्स2026 टोयोटा राव4
इंजन2.5 लीटर
बैटरी22.7kWh
रेंज80KM
पावर236bhp
टॉर्क180nm

2026 Toyota RAV4 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2026 टोयोटा राव4 एसयूवी की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है। कार मेकर के मुताबिक, यह गाड़ी कोर, स्पोर्ट, रग्ड, वुडलैंड और स्पोर्ट-थीम वाले GR स्पोर्ट ट्रिम में मिलेगी। 2026 टोयोटा राव4 को इंडिया में लाया जाएगा या नहीं, इस बारे में अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories