Home ऑटो Ola ताकता रह गया Ather 450x gen 3 Electric Scooter ने लूट...

Ola ताकता रह गया Ather 450x gen 3 Electric Scooter ने लूट ली मार्केट!, एक झटके में कर डाली ताबड़तोड़ सेल

0

Ather 450x gen 3 Electric Scooter: देश में इन दिनों अचानक से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ गई है। जिसके कारण कई देसी और विदेशी कंपनियों के द्वारा भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रेकि वाहनों को उतार रही हैं। ग्राहकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद इलेकेट्रिक स्कूटर्स को किया जा रहा है। भारत में अभी तक सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स OLA कंपनी के बिकते आए हैं।

Ather 450x gen 3 Electric Scooter सबसे ज्यादा बिके

साल 2022 की अगर आप रिपोर्ट देखते हैं तो OLA ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की यूनिट को बेचा है। लेकिन इस बीच एक और कंपनी ऐसी है। जिसने सबसे ज्यादा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ather 450x gen 3 Electric Scooter है।पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बढ़ गई है।Ather ने पिछले 4 सालों में अपने 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में बेचा है। इसके साथ ही बेंगलुरु की ये कंपनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मार्केट में बेच रही है। कंपनी ने साल 2018 में Ather 450 के रूप में अपना पहला स्कूटर उतारा था। तभी से ही कंपनी एक से बढ़कर एक कृतिमान अपने नाम कर रही है।

ये भी पढ़ें: OPPO RENO 9 5G VS OPPO RENO 10 5G: किस में है दमदार प्रोसेसर और कैमरा, आपको कौन सा SMARTPHONE खरीदना चाहिए

सेल्स में मारी बाजी

2022 सेल्स रिपोर्ट को अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि, ऐथर एनर्जी कंपनी ने कुल 7435 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हं। इसके साथ ही इसकी सेल में 250 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। इस तरह Ather 450x gen 3 Electric Scooter ने OLA के Electric Scooters को पीछे छोड़ दिया है।

Also Read: BBL 2022: NATHAN MCANDREW की बुलेट गेंद के आगे पस्त हुए JIMMY PEIRSON, हेलमेट पर लगी बॉल और गिर पड़े जमीन पर, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version