सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोAuto Sales July 2025: जुलाई में भी बरकरार रहा Hero MotoCorp का...

Auto Sales July 2025: जुलाई में भी बरकरार रहा Hero MotoCorp का दबदबा, मगर इस मामले में TVS ने दी मात; जानें Bajaj का हाल

Date:

Related stories

Auto Sales July 2025: जुलाई महीना खत्म होते ही दो पहिया वाहन कंपनियों ने अपनी बिक्री की रिपोर्ट जारी कर दी। इस दौरान कई कंपनियों को सेल में अच्छी ग्रोथ मिली। वहीं, कई कंपनियों को जुलाई के दौरान कम सेल हुई। इसमें Hero MotoCorp, TVS और Bajaj जैसी टू व्हीलर निर्माताओं का नाम शामिल है। ऑटो सेल्स जुलाई 2025 के तहत हीरो की एक बार फिर चांदी हुई। वहीं, TVS को भी जुलाई 2025 के दौरान बढ़िया सेल्स मिली। हालांकि, Bajaj के लिए जुलाई 2025 मिला-जुला रहा।

Auto Sales July 2025 में एक बार फिर दिखा Hero MotoCorp का जलवा

Hero MotoCorp के मुताबिक, जुलाई 2025 के दौरान कुल 449755 यूनिट्स की सेल दर्ज हुई। जुलाई 2024 के दौरान 370274 इकाइयों की बिक्री हुई थी। ऐसे में कंपनी की सालाना सेल में लगभग 21 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। हीरो के अनुसार, स्कूटर सेगमेंट में Destini 125 और Xoom 125 स्कूटरों ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, जुलाई 2025 में कंपनी ने एचएफ डीलक्स प्रो बाइक को उतारा था। इससे 100cc सेगमेंट में कंपनी को फायदा हुआ।

ऑटो सेल्स जुलाई 2025 टीवीएस ने ऐसे दी हीरो को मात

वहीं, टू व्हीलर सेगमेंट की दमदार कंपनी TVS के लिए Auto Sales July 2025 के आंकड़े काफी शानदार रहे। टीवीएस ने जुलाई 2025 के दौरान कुल 438790 यूनिट्स की सेल की। ऐसे में वार्षिक आधार पर टीवीएस की सेल में 29 फीसदी का उछाल आया है। टीवीएस ने डोमेस्टिक दोपहिया बाजार में 308720 इकाइयों की बिक्री की और 21 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की। टीवीएस की अपाचे सीरीज की बाइक सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। वहीं, टीवीएस ने सालाना आधार पर Hero MotoCorp से अधिक दो पहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की है।

ऑटो सेल्स जुलाई 2025 में मिला-जुला रहा Bajaj का हाल

उधर, टू व्हीलर सेगमेंट की नामचीन कंपनी Bajaj के लिए Auto Sales July 2025 काफी मिला-जुला रहा। बजाज ने जुलाई 2025 के दौरान कुल दो पहिया वाहनों की सेल में लगभग 3 फीसदी की उछाल दर्ज की। हालांकि, घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री में 18% की कमी के साथ 1.39 लाख यूनिट्स की सेल दर्ज हुई। इसके अलावा बजाज को घरेलू स्तर पर कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 4 फीसदी का इजाफा हुआ यह आंकड़ा 43864 यूनिट्स पर पहुंच गया।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories