गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमऑटोAuto Sales June 2025: ग्राहकों ने Tata Motors को दिया बड़ा झटका,...

Auto Sales June 2025: ग्राहकों ने Tata Motors को दिया बड़ा झटका, Mahindra ने जून की सेल में दिखाया जलवा; मिली 22 फीसदी की ग्रोथ

Date:

Related stories

Auto Sales June 2025: जुलाई की शुरुआत होते ही वाहन कंपनियों ने अपनी जून 2025 की बिक्री को पेश कर दिया है। ऑटो सेल्स जून 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, कई वाहन मेकर्स के लिए जून बड़ा झटका देकर गया है। वहीं, कई वाहन निर्माताओं के लिए जून काफी बढ़िया साबित हुआ है। टाटा मोटर्स के लिए जून अच्छा नहीं रहा। ग्राहकों ने Tata Motors की कारों को अधिक भाव नहीं दिया। दूसरी तरफ, Mahindra & Mahindra के लिए जून 2025 काफी शानदार साबित हुआ है। कार बाजार में एक बार फिर महिंद्रा एंड महिंद्रा का जलवा देखने को मिला है। ग्राहकों ने जून 2025 में जमकर महिंद्रा की कारों को खरीदा।

Auto Sales June 2025: Tata को जून में लगा बड़ा झटका

Tata Motors के मुताबिक, ऑटो सेल्स जून 2025 के दौरान कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 12 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। जून 2025 के दौरान घरेलू बाजार में 65019 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, जून 2024 में घरेलू बाजार में 74147 यूनिट्स की सेल हुई थी। ऐसे में टाटा मोटर्स की वार्षित बिक्री में 12 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 225 719 इकाईयों की सेल हुई थी। मगर वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 203411 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ऐसे में वित्तीय साल के आधार पर भी टाटा की बिक्री में 10 फीसदी की कमी देखी गई है।

Photo Credit: Tata Motors
Photo Credit: Mahindra & Mahindra

ऑटो सेल्स जून 2025: Mahindra के लिए रहा शानदार

वहीं, Mahindra & Mahindra के मुताबिक, Auto Sales June 2025 कंपनी के लिए काफी बढ़िया रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनुसार, जून 2025 तक 47306 एसयूवी बेचीं, जो 18 फीसदी की वृद्धि है। कुल बिक्री 78969 रही, जो 14 फीसदी की वृद्धि है। महिंद्रा ने घरेलू बाजार में वित्तीय वर्ष 2025 के जून के दौरान यात्री वाहनों की 40022 यूनिट्स बेची। वहीं, घरेलू बाजार में वित्तीय वर्ष 2026 के दौरान यात्री वाहनों की 47306 इकाईयों की सेल दर्ज की थी। इसके अलावा YTD June के आधार पर वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान 124248 इकाईयों की बिक्री हुई। वहीं, YTD June के आधार पर वित्तीय वर्ष 2026 के दौरान 152067 यूनिट्स की सेल हुई है। ऐसे में 22 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories