Thursday, October 24, 2024
Homeऑटोलंबी सीट के साथ 1 रुपए में चलने वाली Bajaj Freedom 125...

लंबी सीट के साथ 1 रुपए में चलने वाली Bajaj Freedom 125 CNG Bike हुई लॉन्च, जानें कीमत-खासियत

Date:

Related stories

Bajaj Freedom 125 CNG Bike: दुनिया की पहली CNG बाइक देश की सबसे पुरानी ऑटो कंपनी बजाज ने लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नाम Bajaj Freedom 125 CNG है। Bajaj Freedom 125 CNG Bike को 95000 की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है। ये बाइक तीन वेरियंट में पेश हुई है। NG04 Drum वेरियंट की कीमत 95,000 रुपए है, NG04 Drum LED वेरियंट की कीमत 1.05 लाख रुपए है। वहीं, NG04 Disc LED वेरियंट की कीमत 1.10 लाख रुपए है। ये सभी एक्स शोरुम कीमतें हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike की खासियत

इस बाइक में 25cc single-cylinder इंजन दिया गया है। ये बाइक 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm की टॉर्क के साथ 300km की रेंज देती है। इसमें 785mm की लंबी सीट दी गई है। इस सीएनजी बाइक की लॉन्चिग पर केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी भी मौजूद रहे। मीडिया को संबोधित करते हुए गडकरी ने दावा किया कि सीएनजी टू-व्हीलर चलाने का खर्च करीब 1 रुपये प्रति किलोमीटर आएगा। बजाज फ्रीडम बाइक में 2 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया ।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में CNG और पेट्रोल भरने के लिए एक ही फ्यूल टैंक कैप मिल रहा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स एलईडी कंसोल भी दिया गया है। इस बाइक को कैरिबियन ब्लू, प्यूटर ग्रे/ब्लैक, साइबर व्हाइट, एबोनी ब्लैक/ग्रे, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे/येलो और एबोनी ब्लैक/रेड जैसे शानदार कलर्स में पेश किया गया है। सेफ्टी की बात करें तो ये 11 सेफ्टी टेस्ट पास कर चुकी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories