Home ऑटो Bajaj Pulsar RS 200 vs Yamaha R15 V4: किस स्पोर्ट्स बाइक में...

Bajaj Pulsar RS 200 vs Yamaha R15 V4: किस स्पोर्ट्स बाइक में मिलता है धांसू इंजन, खरीदने से पहले जरूर जानें डिफरेंस

Bajaj Pulsar RS 200 vs Yamaha R15 V4: बजाज पल्सर आरएस200 और यामाहा आर15 वी4 स्पोर्ट्स बाइक में से किसे खरीदने में होगा फायदा। दोनों बाइक्स में क्या अलग है और क्या है दोनों की कीमत, जानिए पूरी जानकारी।

0

Bajaj Pulsar RS 200 vs Yamaha R15 V4: इंडियन मार्केट में हाई इंजन वाली बाइक्स की काफी धूम रहती है। दमदार इंजन के साथ आने वाली मोटरसाइकिलों में बजाज और यामाहा जैसी कंपनियों का नाम जरूर आता है। ऐसे में अगर आप भी बजाज और यामाहा की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए, इससे आपकी काफी मदद हो सकती है। साथ ही आपको एक अच्छा ऑप्शन मिल सकता है। इस खबर में बजाज पल्सर आरएस200 और यामाहा आर15 वी4 (Bajaj Pulsar RS 200 vs Yamaha R15 V4) बाइक के बीच अंतर करने वाले हैं।

Bajaj Pulsar RS 200 की खासियत

बजाज की ये बाइक रेसिंग स्टाइल के साथ आती है। इसमें सिग्नेचर स्टाइल के साथ लिक्विड कूल्ड तकनीक दी गई है। बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें काफी शानदार इंजन क्षमता मिलती है। कपंनी ने इस बाइक को सिंगल मॉडल के साथ उतारा था, इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये बाइक पल्सर फैमिली की फुल फेयर्ड बाइक है। इसमें सेफ्टी के लिए डबल चैनल एबीएस तकनीक दी गई है। बाइक में 199.5cc का इंजन दिया गया है। साथ ही बाइक में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक की एक्सशोरूम कीमत 172358 रुपये (नई दिल्ली) है।

Yamaha R15 V4 के स्पेसिफिकेशन्स

रेसिंग के शौकीनों के लिए यामाहा की ये बाइक एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बाइक में एलईडी हैडलाइट के साथ एलईडी टर्न इंडीकेटर मिलते हैं। साथ ही एडवांस फुली एलसीडी कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है। कंपनी ने इस बाइक को ऐरेडेमिक डिजाइन के साथ उतारा है। बाइक में वाए कनेक्ट एप का फीचर भी मिलता है, जिससे काफी काम हो सकते हैं। कंपनी ने इसे ई-20 फ्यूल के साथ चलने के लिए बनाया है। बाइक में 155cc का इंजन दिया गया है। बाइक की एक्सशोरूम कीमत 181700 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सBajaj Pulsar RS 200Yamaha R15 V4
इंजन199.5cc 155cc
ताकत24.1bhp18.1bhp
टॉर्क18.7nm14.2nm
गियरबॉक्स5 स्पीड5 स्पीड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version