Bharat Mobility Global Expo 2025: राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आज से देश का सबसे बड़ा गाड़ियों का मेला शुरू हो चुका है, जिसका शुभारंभ खुद पीएम मोदी ने किया। बता दें कि भारत मंडपम में लगे Bharat Mobility Global Expo 2025 में करीब 100 से अधिक वाहन निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया है, इसके अलावा भविष्य की गाड़ियों को भी कई वाहन कंपनियों लॉन्च करेंगी, खासकर EV सेक्टर से जुड़ी गाड़ियों को, बता दें कि उद्घाटन के बाद PM Modi ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया, जिसमे उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी।
Bharat Mobility Global Expo 2025 में क्या बोले PM Modi?
बता दें कि आज देश के सबसे बड़े भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरूआत हो चुकी है, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “सरकार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विस्तार के लिए नीतिगत निर्णय ले रही है। फ्रेम-2 योजना 5 साल पहले शुरू की गई थी।
8000 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी दी गई। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया। इस राशि से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदन में सब्सिडी दी गई। इससे 16 लाख से अधिक EVs को स्पोर्ट मिला। 5000 से अधिक केवल इलेक्ट्रिक बसें चल रही है”।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का हुआ विस्तार
PM Modi ने आगे कहा कि “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का इस साल विस्तार हुआ है। पिछले साल 800 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया था और 1.5 लाख से अधिक लोगों ने दौरा किया था। इस बार भारत मंडपम के साथ-साथ द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में इसका आयोजन किया जा रहा है। कई नई गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। बता दें कि 17 से 22 जनवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में बड़ी निर्माता कंपनियां अपनी नई गाड़ियां करेंगी पेश”।
100 से अधिक वाहन निर्माता कंपनियां कर रही है शिरकत
बताते चले कि ऑटो एक्पो में टाटा मोटर्स, मारूति सुजुकी, महिंद्रा एड महिंद्र, हुंडई मोटर इंडिया, बीएमल्यू समेत कई ग्लोबलव लग्जरी ब्रांड इसमे शामिल होंगे। बता दें कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, मारूति ई विटारा, टाटा हैरियर ईवी, एमजी साइबरस्टर समेत कई गाड़ियां Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश की जाएगी।