सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोBYD Sealion 7 Electric Car प्रीमियम डिजाइन के साथ हुई लॉन्च, सेफ्टी...

BYD Sealion 7 Electric Car प्रीमियम डिजाइन के साथ हुई लॉन्च, सेफ्टी के लिए 11 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS समेत ये खास फीचर्स

Date:

Related stories

BYD Sealion 7: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बीवाएडी सीलियन 7 ने जानदार स्टाइल और दमदार खूबियों के साथ धमाका कर दिया है। इस Electric Car में बेहद ही प्रीमियम डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इस कार को 2 ब्रॉड वेरिएंट्स प्रीमियम और परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। BYD Sealion 7 Price जानकार आपके होश उड़ सकते हैं। बीवाएडी सीलियन 7 की कीमत 48.90 लाख रुपये रखी गई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इसकी अन्य डिटेल्स।

BYD Sealion 7 में धूम मचाएगा लेवल 2 ADAS

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई नवेली Electric Car बीवाएडी सीलियन 7 में फर्म्स ओशन एक्स कॉन्सेप्ट दिया गया है। इस सील सेडान इलेक्ट्रिक कार में हैडलाइट के साथ टैललैंप दिए गए हैं। नई एसयूवी में रियर और फ्रंट बंपर थोड़ा बढ़ा रखा गया है। चाइनीज कार मेकर ने इसमें 19-20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 4 कलर्स Cosmos Black, Atlantis Grey, Aurora White Shark Grey में आती है।

इसके इंटीरियर में 10.25 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले, 15.6 इंच का रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स और 12 स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में सेफ्टी के लिए 11 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ड्राइर अटेंशन माॉनिटर और लेवल 2 ADAS सुइट की सुविधा दी गई है। BYD Sealion 7 Price प्रीमियम लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में रखी गई है। यह वजह है कि बीवाएडी सीलियन 7 की कीमत कई लोगों को हैरान कर सकती है।

स्पेक्सबीवाएडी सीलियन 7
बैटरी82.56kwh
रेंज567KM
पावर308bhp
टॉर्क380nm
टॉप स्पीड215KM
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक
100KM की स्पीड4.5 सेकेंड
Photo Credit: BYD

बीवाएडी सीलियन 7 सिर्फ 24 मिनट में हो जाएगी 10 से 80 फीसदी चार्ज!

कार मेकर ने बताया है कि BYD Sealion 7 Electric Car में 82.56kWh की बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज पर 567KM की रेंज दे सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी अधिकतर स्पीड 215 किलोमीटर प्रतिघंटा है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 230kW का DC फास्ट चार्जर सिर्फ 24 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक कार को चार्ज कर देगा। BYD Sealion 7 Price आने के बाद काफी लोग इसकी डिलीवरी के बारे में जानना चाहते हैं। बीवाएडी सीलियन 7 की कीमत काफी अधिक तय की गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से शुरू हो सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories