मंगलवार, मई 7, 2024
होमऑटोCar Collection: जिंदादिली एक्टिंग की तरह Satish Kaushik के पास था कारों...

Car Collection: जिंदादिली एक्टिंग की तरह Satish Kaushik के पास था कारों का खास कलेक्शन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

Date:

Related stories

अभिनेता Anupam Kher के साथ Satish Kaushik की बेटी वंशिका ने बनाया रील, वीडियो शेयर कर लिखा दिल छूने वाली बात

अभिनेता अनुपम खेर के साथ मस्ती करते हुए सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने वीडियो शेयर किया है।

Birth Anniversary: डायरेक्टर ने धक्के देकर Satish Kaushik को निकाला था ऑफिस के बाहर, बुरा वक्त याद कर रो पड़े थे अभिनेता

Satish Kaushik Birth Anniversary: हाल ही में दिल का दौड़ा पड़ने से सतीश कौशिक की मौत हो गयी। उनका यूं जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। एक्टर ने अपनी एक खास पहचान बनाई लेकिन यहां तक आना उनके लिए आसान नहीं था।

Satish Kaushik की मौत के बाद बेटी ने कर दिया था अपना इंस्टाग्राम डिलीट, जानिए क्यों नए अंदाज में वापस लौटी वंसिका

Satish Kaushik's Daughter: सतीश कौशिक की मौत के बाद उनकी बेटी वंशिका अकेली पड़ गई हैं। पिता की मौत के बाद वंशिका ने इंस्टाग्राम डिलीट किया और बाद में एक बार फिर नए अकाउंट से वापसी की है। अब इस बारे में खुलासा हुआ है जिसमें इसके पीछे की वजह बताई गई है।

Anupam Kher ने इस अंदाज में Satish Kaushik को दी श्रद्धांजलि, क्लिप देख फैंस हुए इमोशनल

Anupam Kher: सतीश कौशिक के लिए बीते दिन प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए। इस दौरान अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। फोटो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसे देख फैंस भावुक हो रहे हैं।

Satish Kaushik की प्रार्थना सभा में अनुपम खेर से लेकर बोनी कपूर तक आए नजर, देखें Video

Satish Kaushik: सतीश कौशिक हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके हैं और उनके लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अनुपम खेर से लेकर बोनी कपूर तक नजर आए।सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा में है।

Satish Kaushik Car Collection: भारतीय सिनेमा के जिंदादिल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। अपनी शानदार अदाकारी से लोगों को हंसाने वाले एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में निधन हो गया था। लग्जरी लाइफ जीने वाले सतीश कौशिक बेशुमार दौलत के मालिक थे। मगर वे अपनी असल जिंदगी में काफी साधारण इंसान की तरह रहते थे। हालांकि, खबरों के मुताबिक उनके पास 3 बढ़िया कारों का कलेक्शन था। जानिए क्या है उन कारों की खासियत।

Audi Q3

ऑडी क्यू3 को कंपनी ने दो वैरिएंट में उतारा है। इस लग्जरी कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। 5 सीटर सेडान कार 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 1984cc का इंजन दिया गया है, जो 190ps की ताकत देता है। साथ ही इसमें 320nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी ने इस लग्जरी सेडान कार में 7स्पीड DCT यानि कि ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया है। इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 44.89 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 50.39 लाख रुपये है।

मॉडल Audi Q3
इंजन 1984cc
ताकत 190ps
टॉर्क 320

ये भी पढ़ें: HERO SPLENDOR ELECTRIC लॉन्च होने के बाद भारतीय ऑटो मार्केट में मचाएगी तहलका, सिंगल चार्ज पर 300 किमी की रेंज के साथ होंगी ये खासियतें

Audi Q7

दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के पास Audi Q7 लग्जरी कार भी थी। ये 7 सीटर SUV लग्जरी कार है, जो दो वैरिएंट में आती है। इस प्रीमियम कार में 3.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 340ps की ताकत और 500nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने इसमें 8स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया था। इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 84.70 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 92.30 लाख रुपये है।

मॉडल Audi Q7
इंजन 2995cc
ताकत 340ps
टॉर्क 500nm

MG Hector

एमजी मोटर्स की MG Hector काफी धांसू SUV है। कंपनी ने इसमें काफी तगड़े फीचर्स दिए हैं। 5 सीटर SUV में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी आता है। कंपनी ने दोनों ही वैरिएंट्स को 6स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया था। इसमें 1451cc का इंजन दिया गया है, जो 141ps की ताकत के साथ 250nm का टॉर्क देता है। वहीं, इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 14.73 लाख रुपये है तो इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 21.73 लाख रुपये है।

मॉडल MG Hector
इंजन 1451cc
ताकत 141ps
टॉर्क 250nm

ये भी पढ़ें: IPHONE 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं मिलेंगे ये खास फीचर

 

 

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories