Car Sales October 2025: बीते महीने धनतेरस, दिवाली समेत कई सारे त्योहारों की वजह से वाहन कंपनियों को जबरदस्त फायदा मिला है। अक्तूबर 2025 के दौरान लोगों ने जमकर नई कारों को खरीदा। यही वजह है कि नवंबर की शुरुआत में आई कारों की बिक्री रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। ‘Aajtak’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर 2025 के दौरान टाटा मोटर्स ने अपनी ऐतिहासिल सेल को दर्ज किया। इतना ही नहीं, अपनी विरोधियों महिंद्रा और हुंडई जैसी कार कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
Car Sales October 2025 में टाटा ने दिया महिंद्रा और हुंडई को झटका
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर 2025 के दौरान मारुति सुजुकी ने एक बार फिर सबसे अधिक गाड़ियों की सेल की। मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन में कुल 238515 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, अक्तूबर में दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स ने बाजी मारी है। टाटा ने बीते महीने 74705 इकाईयों की सेल की। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तीसरे नंबर पर रहते हुए एक महीने के दौरान 66800 यूनिट्स बेच डाली। हुंडई ने फेस्टिव सीजन के दौरान 65045 कारों को बेच डाला और सेल के मामले में चौथा स्थान हासिल किया। इसके बाद 5वें नंबर पर टोयोटा का स्थान आता है। टोयोटा ने 33503 यूनिट्स की सेल दर्ज की। इस तरह से अक्तूबर 2025 के सबसे अधिक यात्री कारों को टाटा मोटर्स ने बेचा। इससे साफ है कि लोगों ने फेस्टिव सीजन के दौरान टाटा की कारों पर खूब भरोसा जताया।
कार बिक्री अक्टूबर 2025 में लोगों ने दिखाया टाटा पर भरोसा
टाटा मोटर्स को फेस्टिव सीजन के साथ ही जीएसटी में सुधार और फेस्टिव ऑफर्स की वजह से भी सेल में फायदा मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 के दौरान 38286 कारों की बिक्री की थी। वहीं, सितंबर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और सेल का आंकड़ा 41151 यूनिट्स तक पहुंच गया। हालांकि, ग्राहकों ने फेस्टिव सीजन के दौरान टाटा पर आंख मूंदकर भरोसा किया और ताबड़तोड़ टाटा कारों की खरीद की। इसमें टाटा नेक्सन, पंच, हैरियर, सफारी गाड़ियों की सबसे अधिक मांग रही। ऐसे में अक्तूबर के दौरान टाटा ने महिंद्रा की तुलना में लगभग 8 हजार कारों को अधिक बेचा। जबकि हुंडई के मुकाबले तकरीबन 10 हजार कारों की अधिक बिक्री दर्ज की।






