Home ऑटो दिवाली पर CNG Car हो न जाए पटाखों का शिकार, इन 5...

दिवाली पर CNG Car हो न जाए पटाखों का शिकार, इन 5 बातों को कर लें याद

CNG Car: इस दिवाली पर अपनी कार को पटाखों से सुरक्षित रखने के लिए आपको इन 5 बातों का ध्यान रखना है। इस खबर में जानें क्या है डिटेल

0
CNG Car
CNG Car

CNG Car: देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में काफी जगहों पर पटाखे फोड़े जाते हैं। अगर आप भी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां पर पटाखे फोड़े जाते हैं तो आपको अपनी कार का खास ध्यान रखना होता है। पटाखे फोड़ने वाले की जरा सी लापरवाही आपकी कार को नुकसान पहुंचा सकती है। वो भी खासकर सीएनजी कार। जी हां सीएनजी कार के लिए पटाखे की एक चिंगारी धमाका या फिर जलाने के लिए काफी होत है। ऐसे में आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आप अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं।

कार की पार्किंग वाली जगह पर ध्यान दें

दिवाली के दौरान सीएनजी कार को पटाखों की चिंगारी से बचाने के लिए आपको कार को सुरक्षित लोकेशन पर खड़ा करना है। कार के लिए ऐसी जगह सही रहेगी, जहां पर कार के ऊपर कोई छत या फिर कार को सही से कवर करने की पूरी व्यवस्था है। इससे पटाखे की चिंगारी कार तक नहीं पहुंच पाएगी।

सीएनजी लीकेज चेक करें

त्योहारी सीजन में और खासकर दिवाली के दौरान आपको सीएनजी कार की लीकेज चेक करनी चाहिए। पटाखों की चिंगारी कार की लीकेज को पकड़कर उसमें आग लगा सकती है। ऐसे में कार की सीएनजी किट की सर्विसिंग जरूरी है, ताकि लीकेज का खतरा नहीं हो।

फायर एक्सटिंग्‍विशर जरूरी

अगर कभी सीएनजी कार में आग लग जाए तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए फायर एक्सटिंग्‍विशर काफी जरूरी होता है। इससे आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता है।

सीएनजी कार का प्रोटेक्शन कवर

अगर हो सके तो सीएनजी कार को एक प्रोटेक्शन कवर दें। इससे किसी भी चिंगारी और आग के खतरे से कार सुरक्षित रहेगी।

पटाखों से दूर रखें कार

अगर आपकी कार किसी पार्किंग में न खड़े होकर किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर खड़ी है तो आपको सीएनजी कार का अधिक ध्यान रखना होगा। ताकि पटाखे की चिंगारी कार तक न पहुंचे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version