Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोGemopai के Ryder Supermax Electric Scooter ने लॉन्च होते ही उड़ा दिए...

Gemopai के Ryder Supermax Electric Scooter ने लॉन्च होते ही उड़ा दिए Ola स्कूटर के होश

Date:

Related stories

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter: लंबे समय से  Gemopai के Ryder Supermax electric scooter का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। इस स्कूटर को 100 किमी की रेंज के साथ मार्केट में पेश कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो कि, इसे बेहद खास बनाते हैं। इसमें एडवांस फीचर्स से लोड  किया गया है, जो कि, इसे बेहद अलग बनाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एंटी थेफ्ट अलार्म और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स बेहद खास बनाते हैं। आप इस बेहद शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं।

Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter के फीचर्स

फीचर्सGemopai Ryder Supermax Electric Scooter
बैटरी1.8 kWh क्षमता वाला पोर्टेबल बैटरी
पावर2.7 KW की पावर जनरेट
रेंज100 किमी रेंज
कलरजैजी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरेसेंट यलो
Gemopai Connect ऐपबैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर के अलावा कई अन्य रियल टाइम मॉनिटरिंग
कीमत79,999 रुपए
बुकिंग2999 रुपए
ब्रेकफ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक
खासियकॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम
Gemopai Ryder Supermax Electric Scooter क्यों खरीदें?
ये दमदार इलेक्ट्र्कि स्कूटर अपने शानदार फीचर्स से ओला और होन्डा जैसी बड़ी कंपनियों को सीधी टक्कर दे रहा है। अगर आपने ने अभी तक कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीदा और खरीदना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। आप मात्र 2999 रूपए का टोकन देकर कंपनी की साइट से इसे बुक कर सकते हैं।
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories