GST Reforms 2025: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी सुधार 2025 को 22 सितंबर 2025 से लागू कर दिया गया है। जीएसटी सुधार 2025 लागू होने के बाद जहां एक ओर, खाने-पीनी की अधिकतर चीजों से जीएसटी कम हो गया है या फिर खत्म हो गया है। दूसरी तरफ, जीएसटी सुधार 2025 का प्रभाव वाहन सेक्टर पर भी देखने को मिला है। जी हां, जीएसटी सुधार 2025 के बाद अब कई दमदार कारों के दाम कम हो गए हैं। इसमें देश की नामी कार कंपनी मारुति सुजुकी का भी नाम शामिल है। मारुति सुजुकी एस प्रेसो कार देश की सबसे किफाएती गाड़ी बन गई है। हैरानी वाली बात यह है कि मारुति सुजुकी एस प्रेसो ने अपनी ही कंपनी की धांसू कार को पीछे छोड़ दिया है।
GST Reforms 2025 के बाद मारुति सुजुकी एस प्रेसो बनी सबसे सस्ती कार
कार मेकर मारुति सुजुकी के मुताबिक, जीएसटी सुधार 2025 लागू होने के बाद मारुति सुजुकी एस प्रेसो कार का दाम 349900 रुपये एक्सशोरूम हो गया है। ऐसे में 3.50 लाख रुपये से कम दाम वाली इस धांसू गाड़ी ने अपनी ही कंपनी की बढ़िया कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 को पीछे छोड़ दिया है। मारुति सुजुकी के अनुसार, मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 की कीमत 369900 रुपये एक्सशोरूम हो गई है। ऐसे में अब देश की सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी एस प्रेसो बन गई है।
जीएसटी सुधार 2025 के बाद खरीदनी चाहिए मारुति सुजुकी एस प्रेसो? जानें खूबियां
मारुति सुजुकी एस प्रेसो की बात करें, तो इसमें बॉक्सी लुक के साथ एसयूवी से प्रेरित डिजाइन दिया गया है। कार में बोल्ड फ्रंट ग्रिल, बड़ा स्टांस, एलईडी लाइटिंग और 14 इंच के व्हील्स मिलते हैं। वहीं, इंटीरियर में अच्छा केबिन स्पेस, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके साथ कीलेस एंट्री, पावर विंडो के साथ कई अन्य फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी फीचर और ईएसपी को सम्मिलित किया गया है। इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार लगभग 25.3kmpl की माइलेज दे सकती है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी एस प्रेसो | मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 |
इंजन | 1 लीटर पेट्रोल | 1 लीटर पेट्रोल |
पावर | 66bhp | 68bhp |
टॉर्क | 89Nm | 91.1Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
माइलेज | 25.3kmpl | 24.9kmpl |
जीएसटी सुधार 2025 लागू होने के बाद पीछे छूटी मारुति सुजुकी ऑल्टो के10
वहीं, देशभर में जीएसटी सुधार 2025 लागू होने के बाद मारुति सुजुकी एस प्रेसो ने मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कार को पीछे छोड़ा। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कार में भी काफी दमदार खूबियां जोड़ी गई हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 लगभग 24.9kmpl की माइलेज प्रदान करती है।