GST Reforms 2025: 22 सितंबर 2025 से जीएसटी सुधार 2025 देशभर में लागू हो गए हैं। ऐसे में अगर आप रॉयल एनफील्ड की जानदार बाइक्स के दीवाने हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने अपनी कई धाकड़ मोटरसाइकिलों के दाम में कटौती कर दी है। पहले 350cc तक की बाइक्स पर 28 फीसदी की जीएसटी लगती थी। मगर अब 18 फीसदी की दर से जीएसटी देनी होगी। ऐसे में रॉयल एनफील्ड हंटर, बुलेट और क्लासिक बाइक को खरीदना अब सस्ता हो गया है। इतना सस्ता कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स का प्राइस भी रॉयल एनफील्ड की बाइक से अधिक है।
GST Reforms 2025 लागू होने के बाद सस्ती हुईं रॉयल एनफील्ड की धाकड़ बाइक्स
‘Financial Express’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी सुधार 2025 लागू होने के बाद रॉयल एनफील्ड की कई बाइक का दाम कम हो गया है। एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के टॉप-एंड 2TB वेरिएंट की कीमत 149900 रुपये से लेकर 229900 रुपये तक है।
उधर, रॉयल एनफील्ड की हंटर, बुलेट और क्लासिक बाइक का प्राइस 137000 रुपये से शुरू होकर 215000 रुपये एक्सशोरूम तक जाती है। इसमें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का पुराना दाम 1.49 लाख रुपये था, मगर अब 1.37 लाख रुपये देने होंगे। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक की पुरानी कीमत 1.76 लाख रुपये थी, मगर 1.62 लाख रुपये चुकाने होंगे। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का पुराना दाम 1.97 लाख रुपये था, मगर अब 1.81 लाख रुपये देने होंगे। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 का पुराना दाम 2.08 लाख रुपये था, मगर अब 1.91 लाख रुपये से इस बाइक की शुरुआत होगी। इस तरह से साफ है कि रॉयल एनफील्ड की एक से बढ़कर एक धांसू बाइक का दाम एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स वेरिएंट से भी कम है।
जीएसटी सुधार 2025 के बाद खरीदें दमदार हंटर मोटरसाइकिल
वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक के इंजन की बात करें, तो इसमें 349.34cc का इंजन मिलता है। यह 20.2bhp की ताकत और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा मिलती है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी टॉप स्पीड 130kmph है। वहीं, इसकी माइलेज लगभग 36kmpl रह सकती है। इस बाइक का डिजाइन और परफॉर्मेंस काफी दमदार है।