Hero MotoCorp: बीते एक साल के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में इजाफा देखने को मिला है। ऐसे में फेमस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर अपने ग्राहकों को हैरान कर सकती है। ‘NDTV Auto’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प आने वाली 1 जुलाई 2025 को Vida Electric Scooter के तहत 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करेगी। इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों से विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पोर्टफोलियो बड़ा हो जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर किफाएती दाम में एंट्री ले सकते हैं।
Hero MotoCorp अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मचाएगी धमाल
‘NDTV Auto’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प इस समय ACPD नामक एक किफाएती प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प Vida Electric Scooter के तहत आने वाले दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को इसी प्लेटफॉर्म पर बना सकता है। इसके साथ ही आगामी विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में एंट्री लेवल ICE यानी फ्यूल वाले स्कूटरों की कीमत के आसपास ही इनका दाम भी हो सकता है। इसके साथ ही आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को विडा के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटरों से काफी अलग तरीके से तैयार किया जा सकता है। बता दें कि विडा के पास V2 सीरीज और Z सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पहले से ही मौजूद हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिल सकती है बड़ी बैटरी
कई अन्य लीक खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी Hero MotoCorp इलेक्ट्रिक स्कूटरों में बड़ी बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए Vida Electric Scooters में बड़ी बैटरी आने की वजह से रेंज भी धाकड़ मिल सकती है। विडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 200KM से अधिक की रेंज प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ ही नए Vida Electric Scooters में कई हाईटेक फीचर्स मिलने की संभावना है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दाम 1 लाख रुपये के भीतर होने की संभावना है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के किसी भी फीचर्स की फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।