Monday, May 19, 2025
HomeऑटोHero की चमचमाती हुई Splendor Plus Xtec मात्र 20000 रुपये में लायें...

Hero की चमचमाती हुई Splendor Plus Xtec मात्र 20000 रुपये में लायें घर, ऐसे उठाएं लाभ

Date:

Related stories

TVS Raider 125 व Splendor Plus XTEC, यहां जानें दोनों Bikes की कीमत से लेकर फीचर और अन्य स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 vs Splendor Plus XTEC: मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बाइक खरीदना आज के दौर में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। हालाकि बाइक खरीदने से पहले लोगों के ज़हन में कई तरह से सवाल उठते हैं जैसे कि हम कौन की बाइक खरीदें, बाइक के फीचर कैसे हैं, बाइक की कीमत क्या है व अन्य कई सवाल।

Hero Splendor Plus Xtec: अगर आप खरीदना चाह रहे हो अपने बजट में एक ज्यादा माइलेज वाली बाईक तो हीरो की स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह मोटरसाईकिल पिछले कई महीनों से देश में बेस्ट सेलिंग बाइक का दर्जा प्राप्त किये हुए है। हीरो ने अपनी स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को पिछले साल मई 2022 में लॉच किया था। इस बाईक के तीन कलर ऑप्शन में मौजूद है, स्पार्कलिंग बेटा ब्लू, टोरनेडो ग्रे और पियर्ल व्हाइट। आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो पढ़िये हीरो की स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में और देखते हैं क्या हैं इसके लिए EMI प्लान।

ये भी पढ़ें: ONEPLUS के इस 5G जबरा कैमरे वाले फोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, सस्ते में खरीदने की मची लूट

Hero Splendor Plus XTEC की स्पेसिफिकेशन

Engine97.2 cc
Power7.9 bhp @ 7,000 rpm
Torque8.05 Nm @ 6,000 rpm
Mileage60 kmpl
Transmission4 Speed Manual
Kerb Weight112 kg
Fuel Tank Capacity9.8 litres
SpeedometerDigital
Wheel TypeAlloy
Front Wheel Size18 inch
Rear Wheel Size18 inch
Front Tyre Size80/100 – 18
Rear Tyre Size80/100 – 18
Standard Warranty (Year)/Standard Warranty (Kilometers)5 Year/70000 Km

Hero Splendor Plus XTEC की कीमत

हीरो ने अपनी स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को 76346 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसके साथ ही इस बाईक दिल्ली में ऑन रोड कीमत करीब 90409 रुपये है। इस मोटरसाइकिल को आप 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी ले सकते हैं।

बैंक लोन पर देना होगा इतना ब्याज

अगर आप इसे इस मोटरसाईकिल को लोन पर लेना चाह रहे हो तो बैंक इसके लिए आपको 70000 रुपये तक का लोन भी दे सकती है और बैंक से लोन मिलने के बाद आपको इस बाईक के लिए करीब 9.7% वार्षिक दर से ब्याज देना होगा। 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देने के बाद प्रति माह 2262 रुपये महिने की EMI देनी पड़ेगी। आपको बता दें ये फाइनेंस प्लान सिर्फ उदाहरण के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी और बैंक ेस संपर्क कर सकते ैहं।

ये भी पढ़ें: REALME 10 PRO और REALME 10 PRO PLUS में से कौन-सा फोन है आपके लिए बेस्ट, एक क्लिक में जानें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories