मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमऑटोHero Vida VX2 Go: आकर्षक स्टाइलिंग के साथ ड्यूल रिमूवेबल बैटरी देती...

Hero Vida VX2 Go: आकर्षक स्टाइलिंग के साथ ड्यूल रिमूवेबल बैटरी देती है दमदार रेंज, 1 रुपये से भी कम है प्रति किलोमीटर का खर्च; जानें खूबियां

Date:

Related stories

Hero Vida VX2 Go: इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बाजार में हीरो मोटोकॉर्प अपने पोर्टफोलियों में इजाफा कर रहा है। ऐसे में हीरो विडा वीएक्स2 गो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसमें स्टाइलिंग लुक के साथ काफी कुछ फ्रेश देखने को मिलता है। अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा विकल्प आपको नहीं मिल सकता है। टू व्हीलर वाहन कंपनी हीरो विडा ने इसमें रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया है। साथ ही शानदार रेंज मिलने का भी दावा किया है।

Hero Vida VX2 Go का कितना है प्राइस

‘Bikewale’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने नए हीरो विडा वीएक्स2 गो VX2 Go 3.4kWh वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.02 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया है। जबकि BaaS ऑप्शन के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 60000 रुपये से शुरू होता है और प्रति किलोमीटर 0.90 रुपये का खर्च आता है।

हीरो विडा वीएक्स2 गो में मिलता है लुभावना लुक और दमदार राइडिंग मोड्स

कंपनी ने दावा किया है कि हीरो विडा वीएक्स2 गो इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर पर रोजाना कम्यूटर के लिए विकसित किया गया है। ऐसे में इसका डिजाइन और ऑवरऑल लुक काफी लुभावना है। इसमें फ्लैट फ्लोरबोर्ड, 27.2-लीटर अंडर सीट स्टोरेज, भारतीय सड़कों के लिए ट्यून किया गया सस्पेंशन जैसे फीचर्स हैं। दो राइडिंग मोड हैं-इको और राइड का विकल्प मिलता है। साथ ही स्कूटर की सीट काफी लंबी है, जिसपर आसानी से लेटा भी जा सकता है। इसमें 4.3 इंच की एलसीडी स्क्रीन और रिवर्स पार्किंग की सुविधा भी दी गई है।

स्पेक्सहीरो विडा वीएक्स2 गो
बैटरी3.4kWh
रेंज100KM
टॉप स्पीड70kmph
पावर6kW
टॉर्क26Nm
चार्जिंग62 मिनट में 0 से 80 फीसदी

ड्यूल रिमूवेबल बैटरी देती है तगड़ी रेंज

वहीं, इसमें 3.4kWh की ड्यूल रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह सिंगल चार्ज पर लगभग 100KM की रेंज मिल सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह जल्दी पिकअप पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 70kmph है। 26Nm टॉर्क वाली इलेक्ट्रिक मोटर 6kW की पीक पावर जेनरेट करती है। इसका डीसी फास्ट चार्जर सिर्फ 62 मिनट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज कर देता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories