Hero Vida VX2: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प अपने विडा ब्रांड के तहत नया धांसू Electric Scooter लेकर आ रहा है। हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफाएती दाम पर लाने की काफी चर्चा है। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Ola S1 Pro होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार फीचर्स के साथ ग्रैंड एंट्री मार सकता है। हीरो कंपनी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट भी फाइनल कर चुकी है। ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं कि क्या हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पछाड़ पाएगा।
Hero Vida VX2 में मिल सकती है 2 बैटरी पैक
इंटरनेट पर चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 बैटरी पैक के साथ आ सकता है। इसमें 2.2kWh और 3.4kWh की बैटरी जानदार परफॉर्मेंस दे सकता है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 100KM की रेंज प्रदान कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर वी2 वाले पुराने प्लेटफॉर्म पर डेवलेप किया जा सकता है। ऐसे में संभावना जताई जा रहा है कि अपकमिंग हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ हद तक पुराने प्लेटफॉर्म के एलिमेंट और फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।
हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा ओला एस1 प्रो से मुकाबला
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कैटेगरी में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर का अच्छा-खासा बाजार माना जाता है। ओला एस1 प्रो तीसरे जेनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 बैटरी पैक मिलते हैं। इसमें 3kWh और 4kWh की बैटरी आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 176KM और 242KM की IDC रेंज प्रदान करता है। 4kWh की बैटरी वाले वेरिएंट में 125KMPH की टॉप स्पीड मिलती है। यह 2.7 सेकेंड में 0 से 40KMPH की रफ्तार हासिल कर सकता है। इसकी पीक पावर 11kw है और हाइपर मोड की सुविधा मिलती है। बताया जा रहा है कि इस तरह के फीचर्स Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी मिल सकती हैं।

स्पेक्स | हीरो विडा वीएक्स2 की लीक खूबियां | ओला एस1 प्रो |
बैटरी | 2.2kWh-3.4kWh | 3kWh-4kWh |
रेंज | 100KM | 176KM और 242KM |
टॉप स्पीड | 70KMPH | 125KMPH |
पावर | 8bhp | 14.75bhp |
हीरो विडा वीएक्स2 और ओला एस1 प्रो में कीमत बन सकती है बड़ा अंतर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hero Vida VX2 Electric Scooter के आने से पहले इसकी कीमत पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफाएती दाम के साथ दमदार एंट्री मार सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 80000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ मार्केट में पेश हो सकता है। दूसरी ओर, Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 112999 रुपये रखी गई है। ऐसे में दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कीमत को लेकर बड़ा अंतर नजर आ सकता है।