Sunday, January 19, 2025
HomeऑटोHero Xpulse 421 vs Himalayan 450: डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन...

Hero Xpulse 421 vs Himalayan 450: डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन मारेगा बाजी? यहां समझें अंतर

Date:

Related stories

Hero Xpulse 421 vs Himalayan 450: ऑफरोडिंग बाइक सेगमेंट में हीरो अपनी नई मोटरसाइकिल लाने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग ऑफरोडिंग बाइक में अलग डिजाइन और कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। अगर आप अभी तक इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि Hero Xpulse 421 बाइक की जानकारी लीक हुई है। इसका मुकाबला Royal Enfield Himalayan 450 से हो सकता है। ऐसे में इस खबर में जानिए Hero Xpulse 421 vs Himalayan 450 में कौन बाजी मारता है। दोनों ही मॉडल ऑफरोड सेक्टर में एक-दूसरे को टक्कर दे सकते हैं। आगे जानिए दोनों में क्या हैं अंतर।

Hero Xpulse 421 vs Himalayan 450: कैसा है डिजाइन

हीरो की अपकमिंग बाइक की बात करें रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बाइक को ऑफ रोडर लुक में उतारा जाएगा। लीक हुए स्कैचिस में यह बात सामने आई है कि इसमें विंड से सेफ्टी के लिए प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। इसके रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है।
वहीं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक क्लासी मोटरसाइकिल है। यह बाइक ऑफरोडिंग और टूरिंग के लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। बढ़िया बॉडी वर्क के साथ एलईडी इल्यूमिशन के साथ आकर्षक लुक देखने को मिलता है।

Hero Xpulse 421 vs Himalayan 450: फीचर्स और परफॉर्मेंस

अपकमिंग हीरो बाइक में हैंडल माउंटेड ओआरवीएम मिल सकते हैं। 21 इंच के वायर स्पोक फ्रंट व्हील और रियर में 18 इंच के व्हील आने की संभावना है। ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ टीएफटी पैनल आने की लीक जानकारी है। बाइक में शानदार क्षमता के साथ परफॉर्मेंस मिल सकती है। कंपनी इसमें 421cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है। 6 स्पीड यूनिट ट्रांसमिशन आने की उम्मीद है।
दूसरी ओर, हिमालयन 450 बाइक में टीएफटी स्क्रीन में गूगल मैप्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्विचेएबल एबीएस के साथ वायर थ्रोटल की सुविधा मिलती है। 3 सीट हाइट सेटिंग और 17 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। इस बाइक में 452cc का सिंगल सिलेंडर और 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

स्पेक्सHero Xpulse 421Royal Enfield Himalayan 450
इंजन421cc 452cc
पावर40bhp40bhp
टॉर्क40nm40nm
गियरबॉक्स6 स्पीड 6 स्पीड

हीरो और रॉयल एनफील्ड में से कौन मारेगा बाजी?

अगर आप हीरो की अपकमिंग बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। हीरो की बाइक को 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपये तकरीबन हो सकती है। उधर, हिमालयन 450 बाइक की एक्सशोरुम कीमत 298000 रुपये चेन्नई है। मगर हीरो ने अभी तक इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories