सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोHonda CB 125 Hornet: जापानी कंपनी ने कम्यूटर सेगमेंट में अनवील की...

Honda CB 125 Hornet: जापानी कंपनी ने कम्यूटर सेगमेंट में अनवील की स्पोर्टी लुक वाली दमदार बाइक, क्या Hero Splendor से कर पाएगी मुकाबला?

Date:

Related stories

Honda CB 125 Hornet: रोजाना इस्तेमाल होने वाली बाइक को कम्यूटर सेगमेंट में रखा जाता है। इसमें मुख्य तौर पर 100 से 125cc की मोटरसाइकिल आती है। ऐसे में जापानी टू व्हीलर निर्माता होंडा ने अपनी लोकप्रिय बाइक होंडा सीबी 125 हॉर्नेट को स्पोर्टी लुक के साथ नए अंदाज में अनवील कर दिया है। नई होंडा सीबी 125 हॉर्नेट बाइक को कम्यूटर कैटेगरी में लाकर होंडा ने ग्राहकों को नया विकल्प दे दिया है।

Honda CB 125 Hornet Price

आपको बता दें कि नई होंडा सीबी 125 हॉर्नेट बाइक का दाम अभी घोषित नहीं किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा सीबी 125 हॉर्नेट की कीमत इसके लॉन्च के साथ ही सामने आ सकती है। जापानी दो पहिया वाहन कंपनी होंडा नई बाइक को अगस्त 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसकी संभावित कीमत 95000 रुपये एक्सशोरूम होने की उम्मीद है।

होंडा सीबी 125 हॉर्नेट का लुभावना डिजाइन

नई Honda CB 125 Hornet बाइक के डिजाइन की बात करें, तो इसे कई फंकी कलर्स विकल्पों के साथ लाया गया है। इसमें Red, Fluorescent Yellow, Blue और Black रंगों का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ बाइक का साइड बॉडीवर्क काफी आकर्षित लग सकता है। मोटरसाइकिल में LED लाइटिंग सेटअप, LED हेडलैंप, LED टेललैंप और 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

Photo Credit: Google

होंडा सीबी 125 हॉर्नेट में शामिल हुए दमदार फीचर्स

बाइक मेकर ने अपनी नई Honda CB 125 Hornet बाइक में 4.2 इंच की टीएफटी कलर स्क्रीन दी है। इसमें Hornet 2.0, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TBT नेविगेशन, कॉल एंड मैसेज अलर्ट, USB चार्जिंग, प्लेबैक इंफो और होंडा सिंक ऐप फीचर दिया गया है। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा भी शामिल की गई है।

बाइक स्पेक्सहोंडा सीबी 125 हॉर्नेट
इंजन123.94cc
पावर11.1hp
टॉर्क11.2Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
फ्यूल टैंक क्षमता10 लीटर

होंडा सीबी 125 हॉर्नेट का इन बाइक्स के साथ होगा सीधा मुकाबला

उधर, नई Honda CB 125 Hornet के इंजन पर नजर डालें, तो इसमें 123.94cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड तकनीक से लैस इंजन दिया गया है। इसका इंजन 11.1hp की ताकत और 11.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स और 10 लीटर फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कम्यूटर सेगमेंट में नई होंडा सीबी 125 हॉर्नेट बाइक का मुकाबला Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina 100, TVS Raider 125 और Hero Xtreme 125R के साथ हो सकता है। कम्यूटर बाइक सेगमेंट Hero Splendor का काफी अच्छा दबदबा देखने को मिलता है। ऐसे में नई होंडा सीबी 125 हॉर्नेट का मुकाबला Hero Splendor के साथ सबसे अधिक देखने को मिल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories