Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोHonda City Elegant-Amaze Elite Edition कार्स स्टाइलिश डिजाइन के साथ हुईं लॉन्च,...

Honda City Elegant-Amaze Elite Edition कार्स स्टाइलिश डिजाइन के साथ हुईं लॉन्च, मिलेंगी एक से बढ़कर एक धांसू खूबियां

Date:

Related stories

Honda City Elegant-Amaze Elite Edition: देश के कार बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली होंडा कंपनी अपनी कारों में स्टाइलिश लुक और फीचर्स के लिए काफी मशहूर है। अगले कुछ दिनों में देश में नवरात्रों की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में होंडा ने अपनी मशहूर सेडान सिटी और अमेज का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Honda City Elegant Editon और Honda Amaze Elite Edition को सीमित यूनिट्स के साथ उतार दिया है। आपको बता दें कि होंडा ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि दी ग्रेट होंडा फेस्ट के तहत इन दोनों कारों को पेश किया गया है। आगे बताया है कि ये ऑफर 31 अक्टूबर 2023 तक जारी रहेगा।

Honda City Elegant Editon कार के फीचर्स

होंडा सिटी के इस वेरिएंट में कई सारी खूबियां दी गई है। इसमें वी वेरिएंट उतारा गया है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इस कार में एलईडी हैडलैंप, फ्रंट फेंडर गार्निश, एलिजेंट एडिशन सीट कवर, लेगरुम लैंप, एलिजेंट एडिशन बैज, ट्रंक स्पॉइलर और वायरलैस चार्जर जैसी खूबिया दी गई है। होंडा ने इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें 119bhp की ताकत और 145nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट में 18.4km की माइलेज का दावा किया गया है। इसके मैनुअल वेरिएंट की एक्सशोरूम 1257400 रुपये है। वहीं, इसके ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की एक्सशोरूम 1382400 रुपये है।

Honda Amaze Elite Edition कार की खासियत

होंडा अमेज एलीट एडिशन का वीएक्स वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उतारा गया है। इस कार में एलईडी हैडलैंप, ट्रंक स्पॉइलर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट फेंडर गार्निश, फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, एलिट एडिशन सीट कवर, एलिट एडिशन बैज, एलिट एडिशन स्टेप एल्यूम्यूनेशन, टायर इन्फ्लेटर, एंटी फॉग फिल्म जैसी खूबियां दी गई है। इस कार में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये कार 90bhp की ताकत और 110nm का टॉर्क दिया गया है। कंपनी ने इसमें 18.6km की माइलेज का दावा किया है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसके मैनुअल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 903900 रुपये है। वहीं, इसके ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 985900 रुपये है।

फीचर्सHonda City Elegant Editon की डिटेलHonda Amaze Elite Edition की डिटेल
इंजन1.5 लीटर1.2 लीटर
पावर119bhp90bhp
टॉर्क145nm110nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल5 स्पीड मैनुअल
माइलेज18.4km18.6km

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here