रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमऑटोHonda CL250 E-Clutch: जापानी कंपनी ने दूर कर दी राइडर्स की बड़ी...

Honda CL250 E-Clutch: जापानी कंपनी ने दूर कर दी राइडर्स की बड़ी दिक्कत, ई-क्लच सिस्टम से सुगम हो जाएगा बाइक का सफर; जानें खूबियां

Date:

Related stories

Honda CL250 E-Clutch: बाइक चलाने के दौरान कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। ऐसे में बाइक राइडर को राइडिंग के दौरान काफी फोकस रहना पड़ता है। मगर जापानी टू व्हीलर कंपनी होंडा ने बाइक राइडर्स को एक बड़ी राहत प्रदान की है। होंडा सीएल250 ई-क्लच बाइक को मार्केट में उतार दिया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में गियर बदलने के लिए क्लच का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

Honda CL250 E Clutch बाइक राइडिंग को बनाएगी आसान

‘Rushlane’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होंडा सीएल250 ई-क्लच मोटरसाइकिल को जापान में पेश किया गया है। यह वेरिएंट जापान में 24 अक्टूबर 2025 से उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि होंडा सीएल250 ई-क्लच बाइक में मिलने वाला ई-क्लच सिस्टम राइडिंग को आसान बनाता है। हालांकि, अगर बाइक चलाने वाला व्यक्ति क्लच का इस्तेमाल करना चाहता है, तो वह कर सकता है। बाइक में ऑटोमैटिक या मैनुअल मोड में ई-क्लच सिस्टम का यूज बाइक राइडिंग को सुगम बनाता है।

होंडा सीएल250 ई-क्लच से बाइक पर रहेगा फुल कंट्रोल

रिपोर्ट के अनुसार, होंडा सीएल250 ई-क्लच बाइक में ई-क्लच सिस्टम की वजह से बाइक स्टार्ट करते या रोकते समय बाइक पर पूरा संचालन रहता है। बता दें कि होंडा ई-क्लच पहले से ही रेबेल 250 के साथ उपलब्ध है और यह कई राइडर्स के बीच एक लोकप्रिय विकल्प के निकलकर सामने आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि होंडा सीएल250 ई-क्लच वेरिएंट के साथ भी ऐसा ही होगा।

स्पेक्सहोंडा सीएल250 ई-क्लच
इंजन249cc
पावर24PS
टॉर्क23Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज34.6KMPL

होंडा सीएल250 ई-क्लच में मिलता है दमदार पावरट्रेन

कंपनी के मुताबिक, होंडा सीएल250 ई-क्लच बाइक में 249cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 24PS की पावर और 23Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में 19 इंच के अलॉय व्हील और मोटरसाइकिल के रियर व्हील पर 17 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक 34.6KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। बताया जा रहा है कि इसका दाम 4.19 लाख रुपये रखा गया है। हालांकि, इस बाइक को जापान के बाजार में लॉन्च किया गया है। अभी तक भारत में इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories