Honda Elevate Black Edition: बीते साल की तरह ही इस साल भी होंडा कार कंपनी अपनी वर्चस्व बढ़ाने में लग गई है। इसी कड़ी में होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन एसयूवी को मार्केट में उतार दिया गया है। कंपनी ने मिड साइज सेगमेंट में होंडा एलिवेट के इस खास एडिशन को पेश करके नए साल में अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। Honda Elevate पहले से ही काफी लोकप्रिय एसयूवी है। ऐसे में कार मेकर ने इसमें 5 ऐसी खूबियां दी हैं, जो इसे बाकी गाड़ियों से जुदा करती हैं। इसमें ADAS, एडिप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर शामिल है। Honda Elevate Black Edition Price 15.51 लाख रुपये एक्सशोरुम है।
Honda Elevate Black Edition का लुभावना एक्सटीरियर
जापानी कार कंपनी ने होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन गाड़ी में गजब का एक्सटीरियर देखने को मिलता है। Honda Elevate के स्पेशल एडिशन में ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, डोर पर ब्लैक गार्निश और ब्लैक रुफ रेल्स, फेंडर पर सिग्नेचर और ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। होंडा एलिवेट के खास एडिशन में कुल मिलाकर शानदार लुक दिया गया है।
Honda Elevate Black Edition में क्लासी इंटीरियर
बता दें कि होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन गाड़ी में क्लासी इंटीरियर देखने को मिलता है। शानदार डैशबोर्ड, लैदरेट सीट्स, आर्मरेस्ट, 7 कलर एबियंट लाइटिंग दी गई है। मगर यह सुविधा सिर्फ Honda Elevate के सिग्नेचर वेरिएंट में ही मिलती है। होंडा एलिवेट के स्पेशल एडिशन का इंटीरियर एकदम आकर्षक है।
Honda Elevate Black Edition में शानदार ADAS सुइट
मशहूर एसयूवी होंडा एलिवेट के विशेष मॉडल होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में सेफ्टी के लिए ADAS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। Honda Elevate के खास मॉडल में ADAS के तहत लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और स्पीड सेंससिंग फीचर मिलता है।
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की दमदार खूबियां
फेमस कार निर्माता होंडा ने होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में कई सारी खूबियां दी गई हैं। Honda Elevate के खास मॉडल में एडिप्टिव क्रूज कंट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 7 इंच की सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। कंपनी ने इस इस स्पेशल होंडा एलिवेट गाड़ी में कुल मिलाकर दमदार फीचर्स दिए हैं।
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की पावरट्रेन डिटेल्स
आपको बता दें कि होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में 1.5 लीटर का iVTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। Honda Elevate के विशेष एडिशन में मैन्युअल के साथ CVT ट्रांसमिशन मिलता है। होंडा एलिवेट का यह खास मॉडल 121bhp की ताकत और 145nm जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि ये CVT ट्रांसमिशन में 16.92KMPL की माइलेज दे सकता है।
फीचर्स | होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन |
इंजन | 1.5 लीटर |
ताकत | 121bhp |
टॉर्क | 145nm |
ट्रांसमिशन | मैन्युअल-CVT |
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की डिलीवरी अपडेट
लोकप्रिय कार मेकर होंडा Honda Elevate Black Edition कार की डिलीवरी फरवरी से शुरू कर सकती है। होंडा एलिवेट के मैन्युअल वेरिएंट को बाद में तथा CVT वेरिएंट को पहले डिलीवर किया जाने की संभावना है। Honda Elevate Black Edition Price एक्सशोरुम दाम 15.71 लाख रुपये सिग्नेचर वेरिएंट है। Honda Elevate को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।