सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोHonda New Electric Bike: तैयार रखिए बजट, स्टाइलिश डिजाइन के साथ एंट्री...

Honda New Electric Bike: तैयार रखिए बजट, स्टाइलिश डिजाइन के साथ एंट्री लेगी होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक; धाकड़ रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी उड़ाएंगे गर्दा

Date:

Related stories

Honda New Electric Bike: फेमस टू व्हीलर कंपनी होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर दोपहिया सेगमेंट में सुर्खियां बटोर रही हैं। कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि होंडा की नई इलेक्ट्रिक बाइक काफी यूनिक डिजाइन के साथ ग्लोबल लेवल पर एंट्री मार सकती है। होंडा की नई इलेक्ट्रिक बाइक में काफी हद तक 500cc इंजन की तरह धाकड़ परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि होंडा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपने विरोधियों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।

Honda New Electric Bike की संभावित लॉन्च डेट

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि होंडा की नई इलेक्ट्रिक बाइक 2 सितंबर 2025 को वैश्विक स्तर पर धमाकेदार एंट्री मार सकता है। मगर इस बाइक के इंडिया में आने की संभावना काफी कम है।

होंडा की नई इलेक्ट्रिक बाइक में मिल सकती है एडवांस टेक्नोलॉजी

जापानी दो पहिया कंपनी होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक में LED हैडलैंप, LED DRLs, बार एंड मिरर, सिंगल साइड स्विंगआर्म और स्पोर्टी डिजाइन यूथ को दीवाना बना सकता है। वहीं, Honda New Electric Bike में कई दमदार फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और CCS2 फास्ट चार्जिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। यह फीचर इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए दिया जाता है। मगर अब रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक में भी शामिल कर सकती है। इस खास सुविधा से लोगों को बहुत फायदा होने की संभावना है।

होंडा की नई इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी धांसू रेंज

पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता होंडा अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक में 4.1 kWh और 6.3 kWh के तौर पर डबल बैटरी पैक दे सकती है। इसकी छोटी बैटरी सिंगल चार्ज पर 150KM की रेंज दे सकती है। वहीं, बड़ी बैटरी फुल चार्ज पर 200KM की रेंज दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि Honda New Electric Bike जापानी कंपनी की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इसमें सेफ्टी के लिए कई एडवांस खूबियों को शामिल किया जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories