Monday, May 19, 2025
HomeऑटोHonda Shine 100: हजारों रूपये की छूट पर होंडा की शानदार बाइक...

Honda Shine 100: हजारों रूपये की छूट पर होंडा की शानदार बाइक खरीदने का सुनहरा अवसर, कंफर्ट के साथ माइलेज भी है इम्प्रेसिव

Date:

Related stories

Honda Shine 100: हर साल की तरह इस बार भी कई वाहन कंपनियां साल के आखिर में अपनी गाड़ियों पर ऑफर दे रही हैं। इसमें Kawasaki और Honda जैसी कंपनियों का नाम आता है। दो पहिया वाहनों की फेमस कंपनी होंडा अपनी दमदार मोटरसाइकिल Honda Shine 100 पर खास ऑफर दे रही है। इस ऑफर के जरिए बाइक को कम दाम पर खरीदा जा सकता है। इस बात की जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी डिटेल।

Honda Shine 100 बाइक पर हजारों रुपये की बचत

होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) बाइक खरीदने पर अच्छी बचत हो सकती है। होंडा ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट करके बताया कि सुखद आराम का आनंद लें। इसके साथ ही कंपनी ने पोस्ट में आगे बताया है कि आपकी पसंदीदा बाइक पर 5 फीसदी तक का कैशबैक मिल सकता है। इसमें 5000 रुपये की सेविंग हो सकती है। साथ ही इसकी लो डाउन पेमेंट 1999 रुपये है। इसके लिए चुनिंदा बैंकों के कार्ड्स का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही कंपनी की शर्तों को भी पूरा करना होगा।

देखें पोस्ट-

Honda Shine 100 बाइक में कंफर्ट के साथ माइलेज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि इस बाइक में इम्प्रेसिव माइलेज, डिलाइटफुल कंफर्ट, सुपर स्टाइल और इफेक्टिव यूटिलिटी मिलती है। कंपनी ने इस बाइक में ईएसपी तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस वजह से इस बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होती है। साथ ही फ्यूल एफिशियंसी बढ़ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक लगभग 65KM की माइलेज देती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Honda Shine 100 की खासियतें

होंडा शाइन 100 बाइक में अपीलिंग फ्रंट काउल मिलता है। इसमें आकर्षक डिजाइन के साथ हैडलाइट और मजबूत ग्रैब रेल्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक में सीबीएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से यह बेहतर राइडिंग देती है। बाइक में आरामदायक सीट्स के साथ सुपीरियर सस्पेंशन मिलता है। इस मोटरसाइकिल में 98.98cc का इंजन दिया गया है। यह 7.28bhp की ताकत और 8.05nm का टॉर्क देता है। बाइक में ड्रम ब्रेक के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 64900 रुपये दिल्ली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories