---Advertisement---

Honda Year End Discounts: गुडन्यूज! साल के आखिर में होंडा दे रही 1.76 लाख रुपये तक की बंपर छूट, बोल्ड डिजाइन के साथ मिलती हैं एडवांस खूबियां

Honda Year End Discounts: जापानी कार कंपनी होंडा अपनी दमदार गाड़ियों पर ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है। इन कारों में धाकड़ फीचर्स और स्टाइल देखने को मिलता है।

By: Amit Mahajan

On: शनिवार, दिसम्बर 6, 2025 2:48 अपराह्न

Honda Year End Discounts
Follow Us
---Advertisement---

Honda Year End Discounts: यह तो आप जानते ही होंगे कि हर साल वाहन कंपनियां साल के आखिर में अपनी कई प्रमुख कारों पर छूट प्रदान करती हैं। ऐसे में जापानी कार मेकर होंडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि वह अपनी गाड़ियों पर होंडा ईयर एंड डिस्काउंट दे रही है। इससे ग्राहकों को अच्छी सेविंग होने की उम्मीद है। कार निर्माता होंडा सिटी, अमेज और एलिवेट गाड़ियों पर बंपर ऑफर दे रही है। यह ऑफर 31 दिसंबर तक ही वैध रहेगा, ऐसे में जल्द से जल्द इसका लाभ उठाएं।

Photo Credit: Honda

Honda Year End Discounts: सिटी कार पर धमाकेदार छूट

कार मेकर के मुताबिक, होंडा ईयर एंड डिस्काउंट के तहत होंडा सिटी कार पर 157700 रुपये तक की छूट दे रही है। ऐसे में इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1195300 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसमें एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें क्लाईमेट कंट्रोल, केबिन एयर फिल्टर, रियर एसी वेंट्स, सनरुफ और 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और टीपीएमएस समेत कई खूबियां जोड़ी गई हैं। कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह 114bhp की ताकत और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलते हैं। होंडा ने दावा किया है कि यह 18.4kmpl की माइलेज देती है।

होंडा ईयर एंड डिस्काउंट: अमेज को हजारों रुपये की छूट पर खरीदें

जापानी वाहन कंपनी होंडा के अनुसार, अमेज कार पर 87000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 740800 रुपये रखी गई है। इसके फ्रंट और रियर में नए बंपर के साथ अलॉय व्हील्स मिलते हैं। गाड़ी में ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और तगड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईएसपी और टीपीएमएस जैसी सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, यह 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स आते हैं। कंपनी ने दावा है कि यह 19.46kmpl की माइलेज दे सकती है।

होंडा एलिवेट एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट

वहीं, कंपनी की धांसू एसयूवी होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1099900 रुपये रखी गई है। कार मेकर ने इसका फ्रंट डिजाइन काफी बोल्ड रखा है। इसमें अपीलिंग स्टाइल के साथ कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। गाड़ी में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और वायरलैस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स और एडीएएस पैकेज के साथ कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह 119bhp की ताकत और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। कंपनी ने दावा है कि यह 16.92kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है।

इस बात का रखें खास ध्यान

मालूम हो कि कार मेकर द्वारा दिया जा रहा यह डिस्काउंट ऑफर स्टॉक के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में ऑफर की सटीक जानकारी के लिए अपने शहर के नजदीकी होंडा कार डीलर से संपर्क करें और ऑफर को विस्तार से जानिए। हालांकि, कार मेकर द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर ग्राहकों की अच्छी-खासी बचत करवा सकता है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Maruti Grand Vitara 2026

जनवरी 21, 2026

Maruti WagonR Facelift

जनवरी 19, 2026

Toyota Camry 2026

जनवरी 19, 2026

Toyota Corolla 2026

जनवरी 17, 2026

AI in Automotive

जनवरी 17, 2026

New Mahindra Bolero

जनवरी 16, 2026