सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोHyundai Creta: नहीं पसंद आई हुंडई की धांसू SUV? Tata Harrier समेत...

Hyundai Creta: नहीं पसंद आई हुंडई की धांसू SUV? Tata Harrier समेत ये 3 ऑप्शन बन सकते हैं आपके फेवरेट, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक सब लाजवाब

Date:

Related stories

Hyundai Creta: एसयूवी बाजार में हुंडई क्रेटा के पास अच्छी पकड़ है। जून 2025 के सेल आंकड़ों पर गौर करें, तो हुंडई क्रेटा ने सभी भारतीय कारों को पछाड़ते हुए नंबर एक कार बनी। इससे साफ है कि हुंडई क्रेटा पर लोग काफी अधिक भरोसा करते हैं। हालांकि, अगर आपको हुंडई क्रेटा एसयूवी पसंद नहीं है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। इंडियन कार मार्केट में हुंडई क्रेटा से बेहतर कई विकल्प मौजूद हैं।

Hyundai Creta की बजाय Tata Harrier का करें चयन

हुंडई क्रेटा से बढ़िया विकल्प Tata Harrier हो सकता है। इस कार में सेंटर पॉजिशन लैंप और DRLs के साथ LED हैडलाइट के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। ऐसे में टाटा की इस एसयूवी का ऑवरऑल लुक काफी लुभावना है। इंटीरियर में काफी क्लासी और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें केबिन स्पेस काफी बेहतर है और 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। कार में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1499990 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सTata Harrier
इंजन2 लीटर
पावर168bhp
टॉर्क380nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
Hyundai Creta
Photo Credit: Google, Tata Harrier

Hyundai Creta से बेहतर विकल्प साबित होगी Maruti Suzuki Brezza

धांसू एसयूवी हुंडई क्रेटा के मुकाबले Maruti Suzuki Brezza को चुन सकते हैं। मारुति सुजुकी ब्रेजा में काफी बोल्ड लुक और अलॉय व्हील्स मिलते हैं। शार्क फिन एंटीना, LED हैडलैंप और LED टेललैंप दिया गया है। इसके स्टीयरिंग में मल्टीफंक्शन की सुविधा मिलती है। इलेक्ट्रिक सनरुफ, TBT नेविगेशन, 360 डिग्री कैमरा और धाकड़ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 869000 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सMaruti Suzuki Brezza
इंजन1.5 लीटर का पेट्रोल
पावर102bhp
टॉर्क137nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
Photo Credit: Google, Maruti Suzuki Brezza

हुंडई क्रेटा की जगह चुन सकते हैं Kia Seltos

फेमस एसयूवी Hyundai Creta की बजाय आप Kia Seltos पर दांव खेल सकते हैं। किआ सेल्टोस में मॉर्डन डिजाइन के साथ LED हैडलैंप, LED टेललैंप, LED DRLs देखने को मिलता है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ LED लाइट बार मिलता है। एसयूवी के अंदर काफी बढ़िया स्पेस और आराम मिलता है। ऐसे में इसे लंबी दूरी की यात्रा में बेहतर विकल्प माना जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन काफी धांसू पावर देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1118900 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्सKia Seltos
इंजन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर158bhp
टॉर्क253nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
Photo Credit: Google, Kia Seltos

हुंडई क्रेटा में मिलती है धाकड़ परफॉर्मेंस

कार मार्केट में धूम मचाने वाली Hyundai Creta एसयूवी में काफी लुभावना डिजाइन दिया गया है। एसयूवी में LED हैडलैंप, LED टेललैंप, LED DRLs, क्रोम हैडल्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वायरलेस एप्पल प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और वेंटिलेटिड सीट्स की सुविधा मिलती है। गाड़ी में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसका एक्सशोरूम दाम 1110900 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories