Home ऑटो Hyundai Creta को पछाड़ने से सिर्फ 20 यूनिट पीछे रह गई Maruti...

Hyundai Creta को पछाड़ने से सिर्फ 20 यूनिट पीछे रह गई Maruti Suzuki की यह धाकड़ कार, Ola-Bajaj को धकेलकर TVS iQube बना Electric Scooter किंग

Hyundai Creta: अप्रैल 2025 के दौरान हुंडई क्रेटा ने सबको पीछे छोड़ दिया है। मगर Maruti Suzuki धांसू कार सिर्फ 20 यूनिट पीछे रह गई। वहीं, TVS iQube ने Ola-Bajaj को धकेलकर नंबर वन Electric Scooter का ताज अपने नाम कर लिया है।

0
Hyundai Creta
Photo Credit: Google, Hyundai Creta

Hyundai Creta: कार मेकर्स ने अप्रैल 2025 की बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। इस दौरान जहां मारुति सुजुकी और एमजी मोटर्स को फायदा हुआ। वहीं, हुंडई और टाटा मोटर्स की सेल में गिरावट देखी गई है। मगर अप्रैल 2025 में हुंडई क्रेटा ने सबको हैरान कर दिया है। जी हां, अप्रैल 2025 की बेस्ट सेलिंग कार हुंडई क्रेटा है। इस स्टाइलिश एसयूवी ने Maruti Suzuki समेत सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक का मुकाम हासिल किया है।

कार मेकर के मुताबिक, अप्रैल 2025 में हुंडई क्रेटा की 17016 यूनिट्स की सेल दर्ज हुई है। वहीं, मारुति सुजुकी की धांसू कार Maruti Suzuki Dzire की अप्रैल 2025 के दौरान 16996 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ऐसे में दोनों कारों की सेल में केवल 20 इकाइयों का अंतर रह गया। वरना मारुति सुजुकी डिजायर अप्रैल 2025 की बेस्ट सेलिंग कार बन सकती थी।

Hyundai Creta में मिलते हैं दमदार ADAS फीचर्स

अगर आप अप्रैल 2025 की बिक्री के आधार पर किसी कार को खरीदने की तैयारी कर रहे थे, तो बता दें कि हुंडई क्रेटा नंबर वन सेलिंग कार बन गई है। साथ ही SUV सेगमेंट में भी एक बार फिर हुंडई क्रेटा ने कब्जा जमा लिया है। हुंडई क्रेटा का एक्सटीरियर काफी अपीलिंग है। इसकी ग्रिल में सिंपल और क्लीन लाइन दी गई हैं। हुंडई ने इस कार में वॉयस कमांड के साथ पैनॉरमिक सनरूफ, दमदार इंफोटेनमेंट सिस्टम, बढिया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर मिलता है।

हुंडई क्रेटा में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स के साथ कई ADAS टेक फीचर्स भी दिए गए हैं। कार मेकर ने इसमें 1493cc का दमदार डीजल इंजन दिया है। वहीं, मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी का पहली GNCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली कार है। मारुति सुजुकी की इस कॉम्पैक्ट सेडान कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी की सुविधा मिलती है। साथ ही 1.2 लीटर का धांसू पेट्रोल इंजन आता है।

स्पेक्सहुंडई क्रेटामारुति सुजुकी डिजायर
इंजन1493cc1.2 लीटर
पावर114bhp69bhp
टॉर्क250nm102nm
गियरबॉक्सऑटोमैटिकमैन्युअल
स्पेक्सटीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी3.5kWh
रेंज151KM
टॉप स्पीड 80KMPH
चार्जिंग टाइम4 घंटे 25 मिनट

हुंडई क्रेटा की तरह TVS iQube बना Electric Scooter का नया किंग

जैसे कारों की बिक्री में Hyundai Creta ने सबको पछाड़ दिया है। वैसे ही TVS iQube Electric Scooter अप्रैल 2025 में सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। TVS iQube ने Ola Electric और Bajaj Chetak Electric Scooter को धकेलकर नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का ताज पहना है। टीवीएस आईक्यूब ने अप्रैल 2025 के दौरान 27684 यूनिट्स की सेल दर्ज की है। जबकि अप्रैल 2024 में 17403 इकाइयों की बिक्री हुई थी। ऐसे में टीवीएस आईक्यूब ने सालाना आधार पर लगभग 59 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है। टीवीएस आईक्यूब की 3.5kWh की बैटरी सिंगल चार्ज पर 151KM की रेंज देती है।

Exit mobile version