शुक्रवार, मई 3, 2024
होमऑटोHyundai Festive Offers: दिवाली पर हुंडई ने सस्ती की ये गाड़िया, कम...

Hyundai Festive Offers: दिवाली पर हुंडई ने सस्ती की ये गाड़िया, कम कीमत में लें महंगा मजा

Date:

Related stories

Hyundai Festive Offers: हुंडई ने दिवाली के मौके पर ग्राहकों के लिए ऑफर्स की घोषणा की है। फेस्टिव सीजन में हुंडई की गाड़ी खरीदकर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। मिल रहे डिस्काउंट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ये डिस्काउंट नवंबर के अंत तक ही वैध रहने वाले हैं। यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई की इस गाड़ी के सीएनजी, पेट्रोल एमटी और पेट्रोल एएमटी मॉडल पर डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें सीएनजी के लिए कैश डिस्काउंट 30000 रुपये है। एक्सचेंज बोनस के तहत 10000 रुपये का लाभ लिया जा सकता है तो 3000 रुपये का कोर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस जोड़कर देखा जाए तो ये टोटल डिस्काउंट 43000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। पेट्रोल एमटी पर कैश डिस्काउंट 20000 रुपये का और बाकी चीजें सेम मिल रही हैं। इस हिसाब से इस पर टोटल डिस्काउंट 33000 रुपये का हो जाता है।

ऑफर्स CNGPetrol MTPetrol AMT
कैश डिस्काउंट30000 रुपये20000 रुपये 10000 रुपये
एक्सचेंज 10000 रुपये10000 रुपये10000 रुपये
कोर्पोरेट डिस्काउंट3000 रुपये तक 3000 रुपये तक3000 रुपये तक
टोटल 43000 रुपये33000 रुपये 23000 रुपये

हुंडई Verna, Alcazar और Kona Electric पर डिस्काउंट

हुंडई वरना पर 20000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यानी टोटल इस गाड़ी पर 45000 रुपये तक की बचत करने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा Alcazar पर भी डिस्काउंट है। इसको 35000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। वहीं Hyundai Kona Electric पर 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है।

ऑफर्स हुंडई Vernaहुंडई AlcazarKona Electric
कैश डिस्काउंट2000015000 2 लाख
एक्सचेंज बोनस 2500020000
टोटल 45000 35000 2 लाख तक का

ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए कंपनी की साइट पर विजिट करें या डीलरशिप से संपर्क करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories