सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोHyundai i20: बजट दाम में फिट बैठेगी यह कार, इलेक्ट्रिक सनरुफ, क्लाईमेट...

Hyundai i20: बजट दाम में फिट बैठेगी यह कार, इलेक्ट्रिक सनरुफ, क्लाईमेट कंट्रोल समेत भर-भरकर मिलते हैं हाईफाई फीचर्स; जानें धांसू माइलेज

Date:

Related stories

Hyundai i20: यह तो आप जानते ही होंगे कि हुंडई ने पिछले कुछ सालों के दौरान किस तरह से अपनी कारों के जरिए लोगों को आकर्षित किया है। खासकर हुंडई क्रेटा एसयूवी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला है। हुंडई क्रेटा आज के टाइम में इंडिया की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है। यही वजह है कि लोगों का भरोसा हुंडई के प्रति काफी बढ़िया है। ऐसे में कार निर्माता की एक दमदार हैचबैक कार है हुंडई आई20। इस कार में डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक काफी लुभावना है।

हुंडई आई20 का दाम

कार कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि हुंडई आई20 का शुरुआती दाम 750900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है।

Hyundai i20 का लुभावना डिजाइन और दमदार फीचर्स

वहीं, हुंडई आई20 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें आट्रैक्टिव ग्रिल के साथ एलईडी हेडलैंप और सिग्नेचर डीआरएलएसस एलईडी टेललैंप और शार्क फिन एंटीना देखने को मिलता है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। कुल मिलाकर कार का लुक काफी आकर्षक रखा गया है। कंपनी ने कार में मोनोटोन रंगों के तौर पर कई विकल्प शामिल किए हैं। इसमें अमेजन ग्रे, फिएरी रेड, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर और स्टारी नाइट शामिल है।

उधर, कार के इंटीरियर की बात करें, तो केबिन में ड्यूल टोन ब्लैक-ग्रे केबिन दिया गया है। गाड़ी में एबियंट लाइटिंग के साथ मैटल फिनिश देखने को मिलता है। कार में वॉयस कमांड के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्लाईमेट कंट्रोल, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 स्पीकर के साथ बेहतर साउंड सिस्टम, एसी वेंट्स, वायरलेस मल्टी फोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल की सुविधा मिलती है।

स्पेक्सहुंडई आई20
इंजन1.2 लीटर
पावर87bhp
टॉर्क114.7Nm
ट्रांसमिशनमैन्युअल
माइलेज15 से 18kmpl

हुंडई आई20 कार में मिलती है धाकड़ माइलेज और जानदार सेफ्टी

अगर आप हुंडई आई20 हैचबैक कार घर लाना चाहते हैं, तो बता दें कि इसमें सुर7ा के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएससी समेत कई अन्य खूबियां जोड़ी गई हैं। वहीं, हुंडई आई20 कार के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 87bhp की ताकत और 114.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 15 से 18kmpl रह सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories