Wednesday, December 11, 2024
HomeऑटोHyundai Ioniq 5 vs Kia EV6: हुंडई आयनिक 5 Electric Car में...

Hyundai Ioniq 5 vs Kia EV6: हुंडई आयनिक 5 Electric Car में आया Level 2 ADAS, क्या किआ ईवी 6 को मिलेगी चुनौती?

Date:

Related stories

तगड़ी रेंज व दमदार बैटरी पावर वाले Hyundai के इस महंगी EV कार की सवारी करते हैं नितिन गडकरी, फीचर्स जान चौंक जाएंगे आप

Hyundai IONIQ 5 Electric SUV: भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को उनके नए सवारी हुंडई IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार के साथ देखा गया है। बता दें कि गडकरी भारत कार असेसमेंट प्रोग्राम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे जब उन्हें इस स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार से सवारी करते देखा गया।

Hyundai Ioniq 5 vs Kia EV6: कार बाजार में हर साल की तरह इस बार भी कई वाहन कंपनियां अपने मॉडलों पर छूट ऑफर करेंगी। यही वजह है कि बहुत सारे लोग साल के आखिर में नई गाड़ी लेना पसंद करते हैं। क्या आप नए साल से पहले किसी नई कार को घर लाना चाहते हैं। अगर आपका जवाब हां है तो इस आर्टिकल से आपकी काफी मदद हो जाएगी।
हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में मजबूत सेफ्टी मिलती है। कंपनी इसमें लेवल 2 एडीएएस (Level 2 ADAS) तकनीक ऑफर कर रही है। दूसरी ओर, इस गाड़ी का मुकाबला किआ ईवी 6 (Kia EV6) से होता है। अगर आप किसी उलझन में पड़ गए हैं तो कि हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी 6 (Hyundai Ioniq 5 vs Kia EV6) इलेक्ट्रिक कार में से किसका चयन करें। नीचे आपकी परेशानी का हल मिल सकता है।

हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी 6 में अंतर (Hyundai Ioniq 5 vs Kia EV6)

हुंडई आयनिक 5 इलेक्ट्रिक कार में कई क्लासिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके डिजाइन की बात करें यह एयरोडॉयनेमिक लुक के साथ आती है। कार के अंदर 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और क्लाईमेट कंट्रोल मिलता है। ईवी कार में 72.6kWH की बैटरी दी गई है। इसकी एआरएआई रेंज 631 KM है। यह गाड़ी 350kW DC चार्जर के जरिए सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। हुंडई आयनिक 5 की कीमत (Hyundai Ioniq 5 Price) 46.05 लाख रुपये एक्सशोरूम मुंबई है।

उधर, किआ ईवी 6 इलेक्ट्रिक कार में आकर्षक लुक देखने को मिलता है। कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। इलेक्ट्रिक सनरुफ समेत कई सुविधाएं मिलती हैं। गाड़ी में 77.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसकी एआरएआई रेंज 708 KM है। यह ईवी सिर्फ 5.2 सेकेंड में 100 KM की रफ्तार पकड़ लेती है। किआ ईवी 6 का दाम (Kia EV6 Price India) 60.97 से 65.97 लाख रुपये एक्सशोरूम मुंबई है।

मेन स्पेक्सहुंडई आयनिक 5किआ ईवी 6
फ्यूल टाइपइलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक
रेंज631 KM एआरएआई 708 KM एआरएआई
बैटरी72.6kWH 77.4kWh
पावर-टार्क216bhp-350nm223bhp-350nm

हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी 6 में लेवल 2 एडीएएस (Hyundai Ioniq 5 vs Kia EV6)

साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई अपनी कारों में समय-समय पर नए-नए अपडेट जारी करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में बताया है कि हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को नई सुरक्षा दी गई है। हुंडई के मुताबिक, हुंडई आयनिक 5 में लेवल 2 एडीएएस (Level 2 ADAS) तकनीक को जोड़ा गया है। इस सुविधा के साथ कार चलाने वाले को किसी तरह की टेंशन नहीं रहेगी। यह फीचर सही समय पर हादसों को रोकने में मदद करेगा।
दूसरी तरफ, जानी-मानी कार मेकर किआ मोटर्स की ईवी 6 (Kia EV6) इलेक्ट्रिक कार में भी सेफ्टी के लिए लेवल 2 एडीएएस तकनीक मिलती है। इस वजह से गाड़ी चलाने वाले किसी भी अचानक होने वाले हादसे को सही समय पर रोक सकते हैं।

हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी 6 में से कौन सही?

हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी 6 इलेक्ट्रिक कार में से किस गाड़ी में बेहतर लेवल 2 एडीएएस मिलता है। दोनों ही कारों में लगभग समान फीचर्स आते हैं। मगर दोनों की शुरूआती कीमत में फर्क है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories