बुधवार, दिसम्बर 31, 2025
होमऑटोHyundai Prime Taxi Launch: नए साल से पहले हुंडई ने किया बड़ा...

Hyundai Prime Taxi Launch: नए साल से पहले हुंडई ने किया बड़ा धमाका, कमर्शियल टैक्सी सर्विस में मारी एंट्री, क्या मारुति सुजुकी को मिलेगी कड़ी चुनौती?

Date:

Related stories

Hyundai Creta: 2026 में हुंडई क्रेटा खरीदना कितना बड़ा फायदे का सौदा? बुकिंग से पहले जानें

Hyundai Creta: दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई की गाड़ियों...

Hyundai Prime Taxi Launch: नए साल से पहले फेमस वाहन कंपनी हुंडई ने भारत में बड़ी घोषणा की है। एचएमआईएल यानी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को हुंडई प्राइम टैक्सी रेंज का ऐलान किया। कार कंपनी ने अपनी खास टैक्सी रेंज को उतारकर मार्केट में खलबली मचा दी है। हुंडई की कमर्शियल मोबिलिटी सेगमेंट में एंट्री लेने से मारुति सुजुकी को कड़ी चुनौती मिल सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी की टूर गाड़ियां टैक्सी रेंज में पहले से ही मार्केट में राज कर रही हैं।

Hyundai Prime Taxi Launch: प्राइम एचबी और प्राइम एसडी रेंज टैक्सी की कीमत

वाहन कंपनी हुंडई ने बताया कि हुंडई प्राइम टैक्सी रेंज में प्राइम एचबी ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक पर आधारित है, जिसका दाम 6 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होता है। प्राइम एसडी रेंज के तहत ऑरा सेडान गाड़ी को उतारा गया है, जिसका दाम 6.90 लाख रुपये एक्सशोरूम से स्टार्ट होता है।

कार कंपनी ने बताया, ‘हुंडई प्राइम टैक्सी एसडी को रोजाना की मोबिलिटी को अधिक एफिशियंसी. आराम और भरोसे के साथ पावर देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें हुंडई की भरोसेमंद इंजीनियरिंग के साथ कम रनिंग कॉस्ट, फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी टेक्नोलॉजी, बड़ी बूट स्पेस और प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स हैं, जो इसे सड़क पर लंबे समय तक के लिए एक स्मार्ट पार्टनर बनाते हैं।’

Photo Credit: Hyundai India

मॉडर्न डिजाइन के साथ जोड़े गए हैं स्टाइलिश इंटीरियर फीचर्स

फॉर व्हीलर कंपनी ने बताया, हुंडई प्राइम एसडी में एक मॉडर्न लेकिन प्रैक्टिकल एक्सटीरियर है, जिसे रोजाना कमर्शियल इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। स्टाइलिश एलईडी टेल लैंप, बॉडी-कलर्ड बंपर और मजबूत बिल्ड क्वालिटी ड्यूरेबिलिटी और प्रीमियम रोड प्रेजेंस सुनिश्चित करते हैं।

कंपनी ने गाड़ी के इंटीरियर में आराम और सुविधा के लिए कई इंटीरियर में रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, फ्रंट में फास्ट यूएसबी चार्जर (टाइप-C), और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सुरक्षा को भी बराबर प्राथमिकता दी गई है, जिसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, पैनिक बटन के साथ व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

स्पेक्सप्राइम एचबी और प्राइम एसडी रेंज की डिटेल
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल
पावर83bhp
टॉर्क113.8Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज28.40 km/kg

पावरफुल इंजन देता है दमदार माइलेज

हुंडई प्राइम टैक्सी रेंज में दमदार माइलेज मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि 47 पैसे/किमी जितनी कम रनिंग कॉस्ट मिलेगी, जिसे टारगेट कस्टमर्स जरूर पसंद करेंगे। हुंडई द्वारा बताए गए फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़े भी काफी अच्छे हैं। प्राइम एचबी ​​के साथ 27.32 किमी/किग्रा और प्राइम एसडी के साथ 28.40 किमी/किग्रा की माइलेज आएगी।

वहीं, पावरट्रेन की बात करें, तो प्राइम एचबी और प्राइम एसडी टैक्सी रेंज में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल के साथ सीएनजी इंजन मिलता है। दोनों में फैक्ट्री-फिटेड 80kph स्पीड लिमिटर लगा होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories