Hyundai Verna Facelift: गत कुछ सालों में कार बाजार में फेसलिफ्ट यानी मौजूदा कार का बेहतर वर्जन लाने का ट्रेंड काफी तेज हो गया है। साल 2025 में टाटा, महिंद्रा समेत कई वाहन कंपनियों ने अपनी पॉपुलर गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडलों को मार्केट में उतारा। अब 2026 में भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। सेडान कैटेगरी में हुंडई वरना काफी लोकप्रिय गाड़ी है। ऐसे में कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अब कार मेकर हुंडई वरना फेसलिफ्ट लाने की बड़ी तैयारी कर रही है। इस संबंध में काफी अहम जानकारी लीक हुई है।
नए साल में धमाका कर सकती है Hyundai Verna Facelift
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो हुंडई वरना फेसलिफ्ट को फरवरी से मार्च 2026 तक इंडिया में लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, कई अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि हुंडई की नई वरना को जून 2026 तक बाजार में उतारने की उम्मीद है। मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
हुंडई वरना फेसलिफ्ट की कितनी रहेगी कीमत?
मौजूदा समय में हुंडई वरना कार की काफी अच्छी बिक्री देखने को मिल रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कैब सर्विस में इस कार का काफी यूज किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसका संभावित प्राइस 12 से 20 लाख रुपये के आसपास रहने की आशंका लगाई जा रही है.
अपीलिंग एक्सटीरियर के साथ तहलका मचाएंगे टॉप क्लास सेफ्टी फीचर्स
वहीं, आगामी हुंडई वरना फेसलिफ्ट कार के डिजाइन की बात करें, तो दावा किया जा रहा है कि इसके फ्रंट और रियर में नया बंपर, सामने की तरफ नई ग्रिल, बेहतर ऐरोडायनैमिक डिजाइन, नई लुक में हैडलैंप और रियर टैललैंप के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स आने की संभावना है।
उधर, कार के कैबिन में नई थीम के साथ डैशबोर्ड, बेहतर अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, रियर सीट के लिए रिकाइनिंग की सुविधा, ड्यूल स्क्रीन सेटअप, कार कनेक्टिड फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एबियंट लाइटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ग्लोबल स्टैंडर्ड के मुताबिक, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ एडवांस लेवल-2 एडीएएस पैक आने की संभावना है।
| स्पेक्स | हुंडई वरना फेसलिफ्ट |
| इंजन | 1.5 लीटर |
| पावर | 113bhp |
| टॉर्क | 145Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
कितना दमदार होगा पावरट्रेन
कुछ अन्य लीक्स में दावा किया गया है हुंडई वरना फेसलिफ्ट गाड़ी में 2 इंजन विकल्प मिल सकते हैं। इसमें 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। एनए पेट्रोल इंजन 113bhp की ताकत और 145Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसके दोनों पावरट्रेन ऑप्शनों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है। कार मार्केट में आगामी हुंडई वरना फेसलिफ्ट गाड़ी का मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, वोक्सवैगन वर्टस जैसी कारों के साथ हो सकता है। मगर अभी तक कार मेकर ने इस बाबत कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
