Monday, May 19, 2025
Homeऑटोअफोर्डेबल कीमत और माइलेज का कॉम्बो है भारत की पहली देसी कूपे...

अफोर्डेबल कीमत और माइलेज का कॉम्बो है भारत की पहली देसी कूपे Tata Curvv, जानें क्यों है ग्राहकों के लिए बेस्ट?

Date:

Related stories

Tata Curvv: देश की पहली सस्ती और टिकाऊ कूपे कार टाटा TATA ने पेश करके ग्राहकों को एक बड़ी सौगात दी है। इस गाड़ी का लुक किसी महंगी और लग्जरी कार से कम नहीं है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके माइलेज और सेफ्टी फीचर्स के साथ इंजन के बारे में भी जान लीजिए। ये गाड़ी शानदार लुक के साथ कितना ईंधन बचाती है, इसेक बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए।

Tata Curvv का माइलेज और खासियत

Tata Curvv एक सेडान लुक में आने वाली सस्ती कूपे कार है जो कि, आपको पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में मिलेगी। आज हम इसके इंजन वर्जन के बारे में बताने जा रहे हैं। टाटा कर्व की कीमत (Tata Curvv Price ) 9.99 लाख से लेकर 19.00 लाख के आस-पास है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। इसके डीजल वेरियंट में 1497 cc का Turbocharged इंजन मिलता है।

ये गाड़ी Manual और Automatic (DCT) दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। टाटा कर्व 18.5 से लेकर 20 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। इसका इंजन 116 bhp @ 4000-2750 rpm की पावर तो वहीं, 260 Nm @ 1500 rpm की टॉर्क देता है। ये मिड साइज SUV कई सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इसमें 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है। इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं Hill descent control, auto hold function , parking brake के साथ electronic stability control और ADAS लेवल 2 की सुरक्षा दी गई है।

वेंटिलेटेड आरामदायक सीट के साथ मिल रहा पैनोरमिक सनरूफ

कार में वेंटिलेटेड आरामदायक सीट मिल रही हैं। वहीं, सामान रखने के लिए 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल रहा है। किफायती कीमत में पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा इसे और भी ज्यादा खास बनाती है। इस गाड़ी को टूटे-फूटे रास्तों के साथ-साथ अलग-अलग मौसम से निबटने के लिए बनाया गया है। इसमें मॉर्डन इंटीरियर दिया गया है।

Tata Curvv के फीचर्स

फीचरTata Curvv
इंजन1497 cc का Turbocharged इंजन से लैस है.
ट्रांसमिश्नManual और Automatic (DCT) ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.
पावर116 bhp @ 4000-2750 rpm की पावर देती है.
टॉर्क 260 Nm @ 1500 rpm की टॉर्क देती है.
बूट स्पेस500 लीटर का बूट स्पेस है.
माइलेज18.5 से लेकर 20 kmpl तक का माइलेज देती है.
स्पीड160 किलोमीटर की स्पीड देती है.
सेफ्टी रेटिंगNCAP में 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग से लैस है.

Tata Curvv कार एक किफायती कीमत में आने वाली कार है. इस गाड़ी का लुक और इंटीरियर दोनों ही काफी अच्छा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories