Home ऑटो Kawasaki Z900: लड़कों को आकर्षित करती है कावासाकी की यह धांसू मोटरसाइकिल,...

Kawasaki Z900: लड़कों को आकर्षित करती है कावासाकी की यह धांसू मोटरसाइकिल, स्पेशल एडिशन में मिलता है स्मार्ट टेक फीचर

Kawasaki Z900: कावासाकी जेड900 स्पेशल एडिशन बाइक में कमाल का स्मार्ट टेक फीचर मिलता है। जानिए क्या है Kawasaki Z900 Price in India।

0
Kawasaki Z900
Photo Credit: Google

Kawasaki Z900: अगर आप किसी दमदार Bike को लेने की सोच रहे हैं और कई जगहों पर सर्च कर चुके हैं। मगर अभी तक कोई अच्छा विकल्प नहीं मिला है। तो आप Kawasaki Z900 Special Edition मोटरसाइकिल पर विचार कर सकते हैं। कावासाकी जेड900 बाइक में स्टाइलिश लुक के साथ ढेर सारे खास फीचर्स आते हैं। इस खबर में बताई गई जानकारी आपको बाइक खरीदने पर मजबूर कर सकती है। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं की पूरी डिटेल।

Kawasaki Z900 Bike लड़कों को करती है आकर्षित

मोटरसाइकिल बाजार में आपको सुपरबाइक के कई विकल्प मिल जाएंगे। मगर कावासाकी जेड900 बाइक कुछ अलग दमखम रखती है। Kawasaki Z900 Special Edition मॉडल खासतौर पर लड़कों को करती है आकर्षित कर सकता है। इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई सारी वजहें मौजूद हैं।

आपको बता दें कि कावासाकी के इस बाइक का डिजाइन कहता है कि मुझे देखते रहो। इसे इतना मनमोहक तरीके से तैयार किया गया है। कावासाकी जेड900 स्पेशल एडिशन बाइक में स्ट्रीटफाइटर जैसा लुक नजर आता है। बाइक में अग्रेसिव हैडलाइट और स्मूथ कर्व्स के साथ बढ़िया पेंट स्कीम मिलती है। कावासाकी बाइक में पीछे की ओर स्लीक टेललाइट नजर आती है।

Kawasaki Z900 Special Edition का स्मार्ट टेक फीचर

कावासाकी जेड900 मोटरसाइकिल में एक खास सुविधा मिलती है। कावासाकी कंपनी की यह बाइक इसी वजह से बाकियों से खुद को अलग करती है। कावासाकी जेड900 स्पेशल एडिशन बाइक फीचर्स के मामले में बिल्कुल भी मायूस नहीं करती है। कंपनी ने Kawasaki Z900 मोटरसाइकिल को स्मार्ट बनाने के लिए फुल कलर टीएफटी स्क्रीन कई सारी जानकारी सिर्फ एक ग्लांस पर देती है। इसमें स्पीड, आरपीएम, गियर पॉजिशन, फ्यूल लेवल और साफ ग्राफिक देखे जा सकते हैं।

कावासाकी जेड900 स्पेशल एडिशन की पावरट्रेन स्पेक्स

आपको बता दें कि कावासाकी जेड900 स्पेशल एडिशन बाइक में 948cc का इंजन दिया गया है। यह 123bhp की ताकत और 98nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन आता है। Kawasaki Z900 Special Edition बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

फीचर्सकावासाकी जेड900 स्पेशल एडिशन
इंजन948cc
ताकत123bhp
टॉर्क98nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड

Kawasaki Z900 Price in India

अगर आप कावासाकी जेड900 बाइक को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपको Kawasaki Z900 Special Edition मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में जानना चाहिए। कावासाकी जेड900 की भारत में कीमत 938000 रुपये एक्सशोरुम दिल्ली है। बाइक का मार्केट में Benelli TNT600i, Yamaha MT-09 और Triumph Street Triple R के साथ मुकाबला होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version