Kia Carens Clavis EV: एक तरफ जहां अमेरिकी कार निर्माता टेस्ला ने इंडिया में अपना पहला कार शोरूम खोला है। मुंबई में ओपन हुए शोरूम में वाए मॉडल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है। टेस्ला ने इस कार में काफी हाईटेक फीचर्स दिए हैं। वहीं, दूसरी ओर, साउथ कोरिया की कार मेकर किआ मोटर्स ने इंडिया में अपनी धाकड़ Electric Car किआ कैरेंस क्लैविस ईवी को लॉन्च कर दिया है।
Kia Carens Clavis EV Price in India और बुकिंग डेट
फेमस कार मेकर किआ के मुताबिक, किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की इंडिया में कीमत 17.99 लाख रुपये पूरे भारत में एक्सशोरूम रखी गई है। इस Electric Car का दाम 24.49 लाख रुपये एक्सशोरूम तक जाता है। कंपनी के मुताबिक, इसकी आधिकारिक बुकिंग 22 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

Kia Carens Clavis EV Range
7 सीटर किआ कैरेंस क्लैविस ईवी को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ लाया गया है। इसमें 42kWh और 51.4kWh बैटरी पैक मिलता है। 51.4kWh बैटरी सिंगल चार्ज पर 490KM की रेंज देती है। वहीं, 42kWh बैटरी एक बार में फुल चार्ज होने के बाद 404KM की रेंज देती है। ऐसे में किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की रेंज लोगों को प्रभावित कर सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 170bhp की पावर और 255nm का टॉर्क पैदा करती है। कंपनी ने दावा किया है कि इस Electric Car में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 39 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। किआ मोटर्स ने इस कार के साथ 7.4kWh और 11.2kWh का फास्ट चार्जर भी उतारा है।
स्पेक्स | किआ कैरेंस क्लैविस ईवी |
बैटरी | 42kWh-51.4kWh |
रेंज | 404KM-490KM |
पावर | 170bhp |
टॉर्क | 255nm |
चार्जिंग टाइम | 39 मिनट में 10 से 80 फीसदी |
किआ कैरेंस क्लैविस ईवी की खूबियां और सेफ्टी फीचर्स
फेमस कार मेकर ने Kia Carens Clavis EV इलेक्ट्रिक कार में कई बढि़या फीचर्स को शामिल किया गया है। कार में 12.3 इंच की ट्विन स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रयड ऑटो, स्विचऐबल टच सेंसिटिव पैनल कंट्रोल, 8 स्पीकर के साथ धांसू साउंड सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स और व्हीलर टू लोड फीचर देखने को मिलता है। वहीं, Electric Car में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और लेवल 2 ADAS पैक भी जोड़ा गया है।