Saturday, February 8, 2025
HomeऑटोKia Sonet: सेफ्टी के मामले में क्या Kia Syros से बेहतर है...

Kia Sonet: सेफ्टी के मामले में क्या Kia Syros से बेहतर है ADAS फीचर से लैस SUV? खरीदने से पहले जरूर जानें दोनों में अंतर

Date:

Related stories

Kia Sonet: एसयूवी कार बाजार में किआ मोटर्स ने बेहद ही कम समय में अपना शानदार प्रभाव छोड़ा है। हाल ही में कार मेकर ने Kia Syros को उतारा है। इससे पहले किआ सोनेट एसयूवी ने काफी लोगों को अपना दीवाना बनाया है। ऐसे में किआ सिरोस और किआ सोनेट एसयूवी की तुलना शुरू हो गई है। इस खबर में जानिए किस गाड़ी में बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Sonet और Kia Syros के सेफ्टी फीचर्स

अगर किआ सोनेट एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने काफी काम किया है। इस शानदार एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ईएससी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट की सुविधा, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस फंक्शन भी दिए गए हैं। इसमें लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग और स्टैंडर्ड फिटमेंस की सुविधा मिलती है।

हालांकि, अभी तक इस एसयूवी ने किसी भी क्रैश टेस्ट में कोई रेटिंग हासिल नहीं की है। उधर, Kia Syros एसयूवी में 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और एडीएएस तकनीक के तहत हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, ईएसपी, टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। किआ सिरोस को फिलहाल सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली है।

Kia Sonet-Kia Syros SUV का एक्सटीरियर-इंटीरियर

साउथ कोरिया की कार मेकर किआ मोटर्स ने दोनों ही एसयूवी में दमदार इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर्स दिए हैं। किआ सोनेट एसयूवी में एलईडी लाइटिंग के साथ एलईडी हैडलैंप, एलईडी टैललैंप, एलईडी डीआरएलएस देखने को मिलता है। वहीं, केबिन में ऑल ब्लैक थीम के साथ सेमी लैदरेट सीट्स दी गई हैं।

वहीं, Kia Syros एसूयवी को बॉक्सी डिजाइन के साथ बाजार में लाया गया है। इसमें नई ग्रिल के साथ वर्टिकल स्टेक्ड के साथ एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस मिलते हैं। इसमें ऑल ड्यूल टोन ग्रे इंटीरियर देखने को मिलता है। इसमें 12.3 इंच की डिजिटल कलस्टर स्क्रीन के साथ पैनॉरमिक सनरुफ दिया गया है।

फीचर्सकिआ सोनेटकिआ सिरोस
इंजन1 लीटर1 लीटर
पावर118bhp 118bhp
टॉर्क172nm 172nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड 6 स्पीड

किआ सोनेट और किआ सिरोस की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kia Sonet एसयूवी में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 118bhp की ताकत और 172nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स मिलता है।

उधर, Kia Syros कार में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 118bhp की ताकत और 172nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। किआ सोनेट की एक्सशोरूम कीमत 799900 रुपये दिल्ली है। किआ सिरोस एक्सशोरूम कीमत 899900 रुपये दिल्ली है। आप दोनों में से किसी भी एसयूवी का चुनाव कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories