सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोKia Syros EV खत्म कर सकती है ईवी मार्केट में Tata का...

Kia Syros EV खत्म कर सकती है ईवी मार्केट में Tata का दबदबा, प्रीमियम अपीरियंस, एडवांस खूबियां और रेंज पहली नजर में कर देंगी मदहोश

Date:

Related stories

Kia Syros EV: इलेक्ट्रिक कार बाजार में इस वक्त टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। इसके पीछे कई बड़ी वजह हैं। टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कारों का अच्छा-खासा पोर्टफोलियो है। मगर टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की टेंशन बढ़ाने के लिए किआ मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी को लाने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग किआ सिरोस ईवी आते ही टाटा मोटर्स का दबदबा खत्म कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में किआ सिरोस ईवी के आलीशान फीचर्स की डिटेल्स सामने आई है।

Kia Syros EV Launch Date in India

सोशल मीडिया पर चल रहीं लीक्स की मानें, तो आगामी किआ सिरोस ईवी की इंडिया में लॉन्च डेट दिसंबर 2025 हो सकती है। वहीं, कई अन्य लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किआ सिरोस ईवी को अगले साल मार्च 2026 तक बाजार में लाया जा सकता है।

Kia Syros EV Price in India

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो दावा किया गया है कि किआ सिरोस ईवी की इंडिया में कीमत 14 से 20 लाख रुपये एक्सशोरूम रह सकती है।

किआ सिरोस ईवी में मिलेगा अनोखा स्टाइल और धाकड़ खूबियां

वहीं, कई ताजा रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग Kia Syros EV में बेहद ही आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। कार के फ्रंट में नए लुक के साथ LED हेडलैंप, रिफ्रेश डिजाइन के साथ LED DRLs, नया बंपर, LED टेललैंप, 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और चार्जिंग पोर्ट मिलने की संभावना है। आगामी किआ सिरोस ईवी के इंटीरियर में काफी आलीशान खूबियों को शामिल करने की उम्मीद है। इसमें नई थीम का डैशबोर्ड, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर वेंटिलेटिड सीट्स, फ्रंट एंड रियर आर्मरेस्ट, एबियंट लाइटिंग और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आने की संभावना है।

स्पेक्सकिआ सिरोस ईवी की संभावित डिटेल्स
बैटरी4.3kWh
रेंज500KM
पावर120bhp
टॉर्क260Nm
टॉप स्पीड180KMPH

किआ सिरोस ईवी में धूम मचाएगी धांसू रेंज

लीक्स की मानें, तो अपकमिंग Kia Syros EV में 4.3kWh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 400 से 500KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसके साथ ही कार कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा को जोड़ सकती है। इसमें DC फास्ट चार्जर तकरीबन 3 घंटे में इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने की क्षमता के साथ आ सकता है। हालांकि, अभी तक किआ मोटर्स की तरफ से इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories