KTM 160 Duke: फेमस बाइक मेकर केटीएम ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल केटीएम 160 ड्यूक को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। अगर आप स्ट्रीटफाइटर और स्पोर्टी डिजाइन वाली बाइक तलाश रहे हैं, तो इससे अच्छा ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा। केटीएम 160 ड्यूक को अपग्रेडिड डिजाइन और खूबियों के साथ उतारा गया है। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि बाइक की परफॉर्मेंस राइडर को निराश नहीं करेगी।
KTM 160 Duke Price
दो पहिया वाहन निर्माता केटीएम के मुताबिक, नई केटीएम 160 ड्यूक की कीमत 1.85 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।
केटीएम 160 ड्यूक का स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स
बाइक निर्माता ने बताया है कि KTM 160 Duke मोटरसाइकिल में LED लाइटिंग के साथ शार्प एंड स्टाइलिश स्ट्रीटफाइटर डिजाइन दिया गया है। बाइक में स्प्लिट स्टील ट्रेल फ्रेम, आकर्षक हैंडलबार, 10.1 लीटर का फ्यूल टैंक, 2 पार्ट सीट और 17 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। इस बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस, ऑफरोड एबीएस, TBT नेविगेशन, कॉल- म्यूजिक के साथ कई अन्य कंट्रोल भी TFT यूनिट से किए जा सकते हैं। इस बाइक में 3 कलर ऑप्शन मिलते है, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू और सिल्वर मेटैलिक मैट रंगों का विकल्प आता है।
स्पेक्स | केटीएम 160 ड्यूक |
इंजन | 164.2cc |
पावर | 19ps |
टॉर्क | 15.5Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
माइलेज | 38KMPL |
केटीएम 160 ड्यूक में मिलता है पावरफुल इंजन
वहीं, नई बाइक KTM 160 Duke को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें राइडर को एग्रेशन, परफॉर्मेंस और बेहतर टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस बाइक में केटीएम 200 ड्यूक मोटरसाइकिल का इंजन इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि इसकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इसमें 164.2cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 19ps की ताकत और 15.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही 6 स्पीड गियरबॉक्स शामिल किया गया है। बाइक में असिस्ट और स्लीपर क्लच की सुविधा भी जोड़ी गई है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह बाइक लगभग 38KMPL की माइलेज दे सकती है।