रविवार, अप्रैल 28, 2024
होमऑटोLectrix Electric Scooter: चाइल्ड सेफ्टी से इमरजेंसी मदद तक, इन 2 इलेक्ट्रिक...

Lectrix Electric Scooter: चाइल्ड सेफ्टी से इमरजेंसी मदद तक, इन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने सस्ते में मचाया धमाल

Date:

Related stories

Lectrix Electric Scooter : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक Electric Scooter पेश कर रही हैं। जिन्हें ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदा जा रहा है। इस बीच देसी भारतीय स्टार्टअप कंपनी इलेक्ट्रिक्स ईवी (Lectrix EV) कंपनी ने अपने दो खास इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।

Lectrix LXS G3.0 और Lectrix LXS G2.0 Electric Scooter हुए लॉन्च

इनके नाम Lectrix LXS G3.0 Electric Scooter और Lectrix LXS G2.0 EV हैं। Lectrix LXS G3.0 Electric Scooter को 102999 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। वहीं, Lectrix LXS G2.0 EV को लगभग 80 हजार की कीमत में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में काफी अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं।

Lectrix LXS G3.0 Electric Scooter के फीचर्स

फीचरLectrix LXS G3.0 Electric Scooter
रेंज115 km की रेंज मिल रही है।
बैटरी3 Kw Battery Capacity दी गई है।
स्पीड60 km/hTop speed की स्पीड मिल रही है।
वारंटीRide at ease with our assured warranty of 3 years, or 30,000 km on the LXS G3.0 की वारंटी मिल रही है।
चोरी पर अलर्टAnti-Theft का सेफ्टी फीचर मिल रहा है। Secure your ride where ever you go with remote immobilization from phone
हेलमेट अलर्टHelmet Warning का फीचर मिल रहा है।
स्टेंड सेफ्टीSide Stand Safety का नोटिफिकेशन देगा।
ओवरहीटओवरहीट होने पर ये तुरंत ही Auto Cut Off हो जाएगा।
चाइल्ड सेफ्टीSpeed lock for child मिल रहा है।
इमरजेंसी मददInstant Help, at Your Fingertips
Emergency SOS का विकल्प मिल रहा है।

Lectrix EV LXS 2.0 Electric Scooter के फीचर्स

फीचरLectrix EV LXS 2.0 Electric Scooter
रेजं98 km की रेंज मिलती है।
बैटरी2.3 Kw Battery Capacity मिल रही है।
टॉप स्पीड55 km/h Top speed मिल रही है।
अन्य खूबियां25 liters of under-seat storage space, 90/110 front and 110/90 rear 10-inch tyres, follow-me headlamp function जैसी अन्य खूबियां मिल रही हैं।
वारंटी3 साल/30,000 किमी की बैटरी वारंटी मिल रही है।
एडवांस फीचर्सएंटी-थेफ्ट सिस्टम, इमरजेंसी एसओएस जैसे एडवांस फीचर्स मिल रहे हैं।

कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर आप इसे बुक कर सकते हैं। अगस्त से इसकी डिलीवरी शुरु हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories