गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025
होमऑटोMahindra XUV 7XO: बड़ी फैमिली, नो टेंशन, 7 सीटर ऑप्शन में एंट्री...

Mahindra XUV 7XO: बड़ी फैमिली, नो टेंशन, 7 सीटर ऑप्शन में एंट्री ले सकती है महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी, लॉन्च से पहले माइलेज और सेफ्टी फीचर्स हुए लीक

Date:

Related stories

Mahindra XUV 7XO: पावरफुल इंजन से लैस दमदार परफॉर्मंस देने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी से आप वाकिफ होंगे। मगर क्या आपने अभी तक इसके फेसलिफ्ट वर्जन के बारे में जाना? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि कार कंपनी इस लोकप्रिय एसयूवी का नया वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ नए साल में लाने वाली है। कार कंपनी ने इसकी लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। ऐसे में इंटरनेट पर काफी यूजर्स इसकी माइलेज और संभावित प्राइस को खोजा जा रहा है।

कब लॉन्च होगी Mahindra XUV 7XO

देसी कार वाहन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ एसयूवी को 5 जनवरी 2026 को वर्ल्ड प्रीमियम किया जाएगा। ऐसे में नए साल में इस एसयूवी का सभी महिंद्रा फैन्स को इंतजार रहेगा।

महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ का अनुमानित दाम

वहीं, कई लीक्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ गाड़ी का दाम 15 से 22 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की संभावना है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। ऐसे में इसकी सटीक कीमत के लिए लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।

महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ में आ सकता है आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स

ताजा लीक्स में बताया गया है कि आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ एसयूवी में नया बंपर, नए डिजाइन का एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी फॉगलैंप, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, स्टाइलिश साइड क्लैडिंग, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर और ड्यूल टोन पेंट स्कीम मिल सकती है।

इंटीरियर में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिट्म, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर वेंटिलेटिड सीट्स, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ दमदार साउंड सिस्टम मिल सकता है। गाड़ी में 7 सीटर विकल्प आने का दावा किया गया है। ऐसे में अगर आपकी फैमिली में 7 लोग हैं, तो 3 रो के साथ आने वाली इस एसयूवी में आराम से पूरा सफर हो सकता है। इसके अलावा, इसमें सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट और एडीएएस सुइट को भी जोड़ने की आशंका है।

स्पेक्समहिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ की लीक्स
इंजन2 लीटर पेट्रोल-2.2 लीटर का डीजल
पावर200ps
टॉर्क380Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज15 से 17kmpl (पेट्रोल मैन्युअल)

पावरट्रेन में मिल सकते हैं 2 विकल्प, मिलेगी धांसू माइलेज?

उधर, महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों को शामिल किया जा सकता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसका पेट्रोल इंजन 200ps की ताकत और 380Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका पेट्रोल मैन्युअल 15 से 17kmpl की माइलेज दे सकता है। वहीं, डीजल इंजन 13 से 17kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है। इस आगामी एसयूवी का मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्काजार, और एमजी हेक्टर जैसी गाड़ियों के साथ होने की संभावना है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories