Mahindra XUV 7XO: साल के आखिर में एसयूवी खरीदने वालों के लिए महिंद्रा ने एक बढ़िया ऑप्शन दे दिया है। देसी वाहन कंपनी महिंद्रा आधिकारिक तौर पर बता चुकी है कि 2026 की शुरुआत में महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ एसयूवी को इंडिया में उतारा जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार मेकर महिंद्रा अपनी पॉपुलर गाड़ी एक्सयूवी700 का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। कार के शौकीनों को इस गाड़ी का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इंडिया में एक्सयूवी700 को काफी अच्छी एसयूवी माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5 बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।
Mahindra XUV 7XO गाड़ी की संभावित कीमत और प्री-बुकिंग डिटेल
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ का प्राइस 15 से 25 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा जा सकता है। कार कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहकों को इसके लिए 21000 रुपये का बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।
बिल्कुल नया फ्रंट डिजाइन
अभी तक आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ गाड़ी का फुल लुक सामने नहीं आया है। मगर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें पूरी तरह से नया फ्रंट लुक देखने को मिल सकता है। नई ग्रिल, नया बंपर, नए लुक में डीआरएलएस, एलईडी लाइटिंग सेटअप भी काफी आकर्षक रह सकता है।
रियर सेक्शन भी दिखेगा एकदम नया
महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी के पीछे की तरफ भी बिल्कुल नया अंदाज देखने को मिल सकता है। नए टेल लैंप होंगे, जिसके निचले हिस्से में एक हनीकॉम्ब पैटर्न वाला थोड़ा सा साफ सेक्शन होने की संभावना है। टेल लैंप के बीच एक आम लाइट स्ट्रिप के बजाय एक सिंपल टेलगेट एप्लीक होने की उम्मीद है।
बड़े साइज के व्हील्स
रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी एसयूवी में बड़े साइज के व्हील्स आने की उम्मीद है। कई अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स जोड़े जा सकते हैं। इससे गाड़ी का लुक और रोड प्रेजेंस काफी बेहतर हो सकती है।
गाड़ी में मिल सकती है 3 स्क्रीन
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा अपनी आगामी गाड़ी में 12..3 इंच की 3 धांसू स्क्रीन जोड़ सकती है। इसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट और एक अन्य डिस्प्ले आने की उम्मीद है, जोकि मनोरंजन के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकती है।
आ सकते हैं ये प्रीमियम फीचर्स
इसके अलावा, अपकमिंग एक्सयूवी 7एक्सओ गाड़ी में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एबियंट लाइटिंग, फ्रंट एंड रियर वेंटिलेटिड सीट्स, रियर आर्म रेस्ट और नई केबिन थीम शामिल करने की संभावना है।
महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ जल्द लेगी जोरदार एंट्री
कार निर्माता ने बताया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ को 5 जनवरी 2026 को वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि नया ट्रेंडसेटर एक्सयूवी700 की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।






