मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमऑटोMaruti Baleno 2026: कितनी प्रीमियम होगी नई बलेनो हैचबैक कार, क्या इंजन...

Maruti Baleno 2026: कितनी प्रीमियम होगी नई बलेनो हैचबैक कार, क्या इंजन और फीचर्स में मिलेगा बड़ा अपग्रेड? ताजा लीक्स ने चौंकाया

Date:

Related stories

Maruti Baleno 2026: हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी की बलेनो कार काफी पॉपुलर है। ऐसे में जब कार बाजार में लगभग सभी फेमस गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन आ रहे हैं, तो बलेनो कैसे पीछे रह सकती है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें, तो वाहन कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार का अपग्रेडिड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। मारुति बलेनो 2026 को लेकर कुछ खास लीक्स का खुलासा हुआ है। इंटरनेट पर इसे लेकर काफी धूम मची हुई है।

Maruti Baleno 2026 कब तक होगी लॉन्च?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी मारुति बलेनो 2026 कार को फरवरी 2026 तक इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह शुरुआती जानकारी है। कुछ अन्य लीक्स में इस आगामी कार का 2026 के आखिर तक आने का अनुमान है।

मारुति बलेनो 2026 की कितनी रह सकती है कीमत

ताजा लीक्स पर ध्यान दें, तो मारुति बलेनो 2026 हैचबैक कार का अनुमानित प्राइस 6.50 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच रह सकता है।

डिजाइन और फीचर्स में होंगे ये बड़े अपग्रेड्स

उधर, अपकमिंग मारुति बलेनो 2026 कार के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए शेप के डीआरएलएस, एलईडी हेडलैंप, 18 इंच के अलॉय व्हील्स और साइड में स्टाइलिश क्लेडिंग नजर आ सकती है। रूफ रेल्स को भी जोड़ा जा सकता है और पीछे की ओर, स्पॉइलर मिल सकता है। गाड़ी के अंदर प्रीमियम डिजाइन का इंटीरियर, नई थीम के साथ डैशबोर्ड, ड्यूल टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ पावर विंडो का भी विकल्प आ सकता है। सुरक्षा के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, चाइल्ड लॉक, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस सुइट को भी शामिल किया जा सकता है।

स्पेक्समारुति बलेनो 2026 की संभावित डिटेल
इंजन1.5 लीटर
पावर90bhp
टॉर्क140Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज21kmpl

क्या पावरट्रेन में मिल सकता है नया इंजन ऑप्शन?

वहीं, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मारुति बलेनो 2026 कार में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन जोड़ा जा सकता है। यह 90bhp की ताकत और 140Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी आ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसकी माइलेज 21kmpl के करीब रह सकती है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories