Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोMaruti Baleno ने TATA, Mahinda और Hyundai को पछाड़ नई बादशाहत की...

Maruti Baleno ने TATA, Mahinda और Hyundai को पछाड़ नई बादशाहत की कायम! जानें लोग क्यों कर रहे पसंद?

Date:

Related stories

Maruti Baleno: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने TATA, Mahinda और Hyundai सहित कई देसी और विदेशी कंपनियों को पछाड़ एक नई बादशाहत अपने नाम कर ली है। मारूति अपने कई शानदार फीचर्स से देश की Best Selling Car बन गई है। ग्राहक ने Maruti Baleno के 2023 के मॉडल्स को जमकर खरीदा है और खरीद रहे हैं। इस कार की फरवरी के महीने में 18,592 से ज्यादा की यूनिट बेची गई हैं। खास बात ये है कि दूसरे और तीसरे नंबर पर मारूति की ही कारें रही हैं। दूसरे नंबर पर मारुति की स्विफ्ट और तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो का दबदबा रहा है। Maruti Baleno फेसलिफ्ट की कुछ ऐसी खूबियां हैं, जिन्हें देखते हुए ग्राहकों ने इस कार को जमकर खरीदा और भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में इसका नाम दर्द करा दिया।

ये भी पढ़ें: इस गर्मी जमकर चलाएं AC से लेकर Cooler और पंखे, बिजली बिल की छुट्टी करने आ गया से छोटू सा Power Saver

Maruti Baleno Facelift के फीचर्स

फीचर्सmaruti baleno facelift
डिस्प्लेAndroid Auto, Apple CarPlay
खासियत9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्पोर्ट
बेस्ट फीचर्सहेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, और छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट
इंजन.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन
टार्क88.5 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क
गियरबॉ़क्स5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी (एजीएस)
माइलेज22.35 kmpl
कलरपर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ओपुलेंट रेड और लक्स बेज
कीमत9.83 लाख

Maruti Baleno Facelift में क्या है खास?

इस कार के CNG वेरियंट के  माइलेज की अगर बात करें तो ये 30 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसके लुक की अगर बात करें तो इसके फ्रंट में ही हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल दी गई है जो कि, इसे काफी अट्रेक्ट्रिव बनाती है। Maruti Baleno Facelift की कीमत 9.83 लाख से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories